युवा कांग्रेस के सर्वश्रेष्ठ जिला अध्यक्ष रहे युवा नेता प्रमोद सिंह कांग्रेस के कोरिया जिला अध्यक्ष के प्रबल दावेदार..
6 August 2019
युवा कांग्रेस के सर्वश्रेष्ठ जिला अध्यक्ष रहे युवा नेता प्रमोद सिंह कांग्रेस के कोरिया जिला अध्यक्ष के प्रबल दावेदार..
जल्द होगी जिला कांग्रेस के नए मुखिया की घोषणा..
अनूप बड़ेरिया
वर्ष 2006 में युवा कांग्रेस के सर्वक्षेष्ठ जिला अध्यक्ष रहे चिरमिरी के प्रमोद सिंह कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से सम्मानित चिरमिरी के युवा नेता कांग्रेस के कोरिया जिले के अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे है।
ज्ञात हो कि हाल में ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बयान देकर पूरे प्रदेश में कांग्रेस संगठन का पुनर्गठन करने तथा संगठन में युवाओं व महिलाओं को प्राथमिकता देने की बात कही थी। जिसके बाद से युवा नेता प्रमोद सिंह कोरिया जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे है ।
ज्ञात हो कि युवा नेता प्रमोद सिंह का परिवार पिछले कई पीढयों से कांग्रेस में सक्रिय रहा है । उनके दादा स्व. राजनारायण सिंह आजादी के बाद हुए कई चुनावो में चुनाव संचालन करते रहे । उनके पिता स्व. अवधेश नारायण सिंह कांग्रेस के सक्रिय सदस्य रहे तथा कई विधानसभा व लोकसभा चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । युवा नेता प्रमोद सिंह बचपन से कांग्रेस के कार्यक्रमो में सक्रिय रहे है । उनकी सक्रियता को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने उन्हें सन 2004 में युवक कांग्रेस का कोरिया जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया । युवक कांग्रेस का कोरिया जिला अध्यक्ष का पद संभालने के बाद उन्होंने कोरिया जिले में युवक कांग्रेस को न सिर्फ मजबूत किया बल्कि उसे इस आयाम तक पहुंचाया कि उनकी चर्चा दिल्ली में होने लगी और सन 2006 में उन्हें कांग्रेस की तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली बुलाकर युवक कांग्रेस के सर्वश्रेष्ठ जिला अध्यक्ष का अवार्ड दिया ।
इसके बाद उन्हें राहुल गांधी ने ‘अक्स’ आम आदमी का सिपाही का कोरिया जिले का संयोजक बनाया । उन्होंने अक्स में काम करते हुए हैदराबाद में राहुल गांधी के साथ पांच दिनों की ट्रेनिग ली जिसमे मुख्य रूप से रोजगार गारंटी, सूचना के अधिकार व अन्य विषयों पर ट्रेनिग दी गई । वर्ष 2018 में कांग्रेस पार्टी ने उन्हें कोरिया जिला कांग्रेस पार्टी का जिला प्रवक्ता नियुक्त किया । तब से वे लगातार अपनी इस जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे है । उनकी इस नियुक्ति के बाद कांग्रेस ने बीते विधानसभा चुनाव में कोरिया जिले की तीनों सीटे एवं कोरबा लोकसभा में अपनी जीत दर्ज की है ।
युवा नेता प्रमोद सिंह के समर्थकों का कहना है कि प्रमोद सिंह शुरू से एक कुशल संगठक और सबके बीच सामंजस्य बिठाकर काम करने वाले व्यक्ति रहे है । यदि कांग्रेस पार्टी उन्हें कोरिया जिले के अध्यक्ष की कमान सौपति है तो निश्चित रूप से कोरिया जिले में कांग्रेस और मजबूत होगी ।