
सुप्रसिद्ध गौ कथा वाचक मोहम्मद फैज खान ने की गौ भक्त अनुराग मित्तल से औपचारिक मुलाकात
*रायगढ़ –
सुप्रसिद्ध गौ कथा वाचक व प्रख्यात राष्ट्रवादी वक्ता फैज खान ने शुक्रवार को भारत जोड़ो आंदोलन का घरघोड़ा से शुभारंभ करने के क्रम में रायगढ़ के गौ भक्त अनुराग मित्तल के निवास पहुंचकर औपचारिक मुलाकात की। ज्ञात हो कि फैज खान प्रख्यात राष्ट्रवादी वक्ता है और एक गौ भक्त के साथ – साथ सुप्रसिद्ध गौ कथा वाचक भी हैं और गत कई वर्षों से पूरे भारत में गौ रक्षा हेतु अभियान चला रहे हैं। साथ ही साथ लोगों में गौ रक्षा हेतु चेतना उत्पन्न करने के लिए एक बार पूरे भारत की पद यात्रा कर मुहिम चला चुके हैं। अंग्रेजों द्वारा तोड़े गये भारत को अखंड भारत बनाने के उद्देश्य से भारत जोड़ो आन्दोलन का शंखनाद शुक्रवार को घरघोड़ा से शुरू किया गया। उसी तारतम्य में जिले के प्रवास पर श्री फैज खान ने रायगढ़ के गौ भक्त अनुराग मित्तल के निवास पहुंचकर औपचारिक मुलाकात की। इसी दौरान संस्कार स्कूल के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने मो. फैज खान से अनुराग मित्तल के निवास पर मुलाकात की और साथ ही साथ जगमोहन केशरी, राधेश्याम यादव, किशन बेरीवाल, विनय अग्रवाल और परितोष शुक्ला आदि ने सौजन्य भेंट की।*