
मनेंद्रगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए अमित जोगी करेंगे आंदोलन…
शराफत अली मनेन्द्रगढ़
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मरवाही अमित जोगी ने शनिवार को मनेंद्रगढ़ फ्रेंड्स ग्रुप के अध्यक्ष अंकुर जैन को दूरभाष के माध्यम से मेडिकल कॉलेज की स्थापना मनेन्द्रगढ़ में हो इसके संबंध में चर्चा की और पूर्ण समर्थन देते हुए कहा की अगर आवश्यकता होगी तो में स्वयं मनेंद्रगढ़ में उपस्थित रहकर आंदोलन व अनशन करूँगा।
अंकुर ने बताया कि अमित जोगी ने कहा कि उक्त विषय पर विधानसभा में पार्टी के विधायकों के द्वारा प्रमुखता से इस विषय पर आवाज उठाई जाएगी । मेरा और मेरे पिताश्री स्वर्गीय अजीत जोगी का विशेष लगाव क्षेत्र की जनता से रहा है क्षेत्र के विकास के हर मुद्दे में मैं और मेरी पार्टी सदैव पूरे कोरिया जिले के साथ है ।

अंकुर जैन ने कहा मनेंद्रगढ़ मेडिकल कॉलेज को समर्थन देने के लिए अमित जोगी का मनेंद्रगढ़ फ्रेंड्स ग्रुप आभारी है, निश्चित तौर पर सभी दलों का सहयोग क्षेत्र के विकास के लिए हमें चाहिए ।

