जिले भयावह प्रदूषण का जिम्मेदार पिछली बीजेपी सरकार …..कांग्रेस ने न सिर्फ लगाया ये बड़ा आरोप साथ शहर की इस सबसे बड़ी समस्या की व्यवस्था को दुरुस्त कराने कलेक्टर को सौंपा ब्लूप्रिंट …..पढ़े पूरी खबर और जाने क्या है ब्लू प्रिंट
रायगढ़ जिले में प्रदूषण की जिम्मेदार पिछली बीजेपी सरकार-कांग्रेस, शहर के ट्रैफिक सुधारने का ब्लूप्रिंट सौंपा कलेक्टर को
रायगढ़।
छत्तीसगढ़ के उदय होने के पश्चात छत्तीसगढ़ प्रदेश निर्मित होने के विगत 15 सालों के बीजेपी सरकार में रायगढ़ जिले में मनमानी औद्योगिक संस्थाओं और कोयला खदानों की स्थापना में जहां-तहां वृद्धि हुई जिसके कारण रायगढ़ जिला आजतक प्रदूषण और ट्रैफिक की परेशानियों को झेल रहा है।
कांग्रेस के नेताओं का प्रतिनिधि मंडल जिसमे निराकार पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत, नगेन्द्र नेगी सदस्य कृषक कल्याण परिषद, जेठूराम मनहर पूर्व महापौर, संतोष रॉय, अनिल चिकू,सतपाल बग्गा,संजय देवांगन पार्षद,प्रदीप मिश्रा,नारायण घोरे,संदीप अग्रवाल,मनोज सागर,यतीश गांधी और राकेश सिंह पिंकू ने रायगढ़ जिले कलेक्टर भीम सिंह को ज्ञापन सौंप कर आग्रह किया कि रायगढ़ जिले में पिछली बीजेपी सरकार ने उद्योगों की स्थापना के समय इस बात का ध्यान नही रखा गया कि इससे बढ़ने वाले प्रदूषण और बेतरतीब ट्रेफिक या भारी वाहनों का आवागमन होगा मैं इसका दुष्प्रभाव और खराब असर आगामी समय पर पूरे जिले के नागरिकों और आबोहवा में पड़ेगा परंतु इसका पिछली सरकारें अवलोकन करती तो अवश्य ही इस पर ठोस योजना बनाई जा सकती थी और रायगढ़ जिले मैं प्रदूषण और सड़क दुर्घटनाओं के जिम्मेदार बीजेपी सरकार है।
ज्ञापन में यह भी निवेदित है कि पहले प्रदूषण पर क्षेत्रवार-तहसीलवार जांच करवाया जाना चाहिए जिसमें यह ज्ञात हो सके कि प्रदूषण फैलाने के जिम्मेदार प्रतिष्ठानों ने जल-जंगल-जमीन के साथ जन-जीवन को नष्ट करने वालों कि मूल रूप से पहचान हो सके।
रायगढ़ जिले की ट्राफिक जैसी प्रमुख समस्या के लिये वर्तमान कांग्रेस सरकार के मुखिया भूपेश बघेल ने सरकार बनते ही रायगढ़ जिले की बहुत वृहद समस्या सड़क दुर्घटनाओं को लेकर चिंतित रही जिसके कारण रायगढ़ जिले की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक वर्ष 2019-20 में यह विषय मुख्य रूप से निर्देशित हुआ कि औद्योगिक प्रतिष्ठानों और कोयला खदानों ने भारी वाहनों और वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान निर्धारित नहीं किया जिसके कारण सड़क दुर्घटना सड़क जाम और ट्रैफिक जैसी व्यवस्था निर्मित होती रही और इससे सड़कें भी खराब हुई जिसको लेकर कोयला खदानों और औद्योगिक संस्थानों के परिसर में जितनी पार्किंग हो उतने ही गाड़ियों में लदान वह आवाजाही की अनुमति दिए जाने का निर्णय पूर्व की बैठकों में हो चुका है पर अमल होना आवश्यक है।
कांग्रेस नेताओं ने उक्त ज्ञापन की प्रति उमेश पटेल मंत्री छत्तीसगढ़ और रायगढ़ के नवनियुक्त पुलिसअधीक्षक अभिषेक मीणा को भी प्रेषित की है जिसमे रायगढ़ शहर की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जिस पर शालीनता पूर्वक ठोस कार्ययोजना की मंशा नितांत है जिला प्रशासन,नगर निगम और पुलिस विभाग के साथ साथ स्थानीय समाजसेवी संस्थाओं को जोड़कर इसका सार्थक हल निकालने जाने के लिए बैठक करके हल निकालना चाहिए इस पत्र के साथ रायगढ़ शहर के मार्ग तथा मुख्य मार्ग जहां ट्रैफिक जाम होने की परेशानी होती का नक्शा अथवा ब्लूप्रिंट संलग्न है का अवलोकन होना चाहिए जिसमें पुलिस विभाग के सीसीटीवी कैमरे का भी उपयोग होना चाहिए जिससे कि यह समस्या का पूर्ण रूप से हल निकल सके इसका इमानदारी से अवलोकन हो तो निश्चित ही समस्या समाप्त होगी और जनता को इसका लाभ मिल सकेगा।