शिक्षक दिवस विशेष- समाज में परिवर्तन लाने में शिक्षक की अहम भूमिका….. सदा सही मार्गदर्शन करने वाला …. पत्थर को तराश कर उन्हें हीरा बना देते हैं ……. इनर व्हील क्लब द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह
रायगढ़।
समाज में परिवर्तन लाने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है शिक्षक सदा हमें सही मार्गदर्शन करते हैं और सही गलत बताते हैं यह पत्थर को तराश कर उन्हें हीरा बना देते हैं और जब भी हम गलत रास्ते में भटकते हैं तो हमें सही मार्गदर्शन देते हैं उक्त उदगार गत दिवस शिक्षक दिवस के अवसर पर कलारमुड़ा स्कूल मै शिक्षकों को सम्मानित करते हुए इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा सरिता बट्टीमार ने व्यक्त किये उन्होंने कहा की उनका क्लब हमेशा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व की भूमिका सबसे आगे रहता है और जहां भी हमें कोई भी सस्था या व्यक्ति को कोई मदद की जरुरत होती है वे हमेशा अपने क्लब के माध्यम से इसे पूरा करने का प्रयास करती रहती है
आज शिक्षक दिवस के अवसर पर कलारगुड़ा स्कूल के 3 शिक्षकों रोहिता नायक,खगेश्वर साहू व सुंदरलाल मेहर शिक्षक को सम्मानित किया गया इन शिक्षकों को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया साथ ही वहां उपस्थित बच्चों को स्कूल बैग, कंपास, फ्रूट्स और बिस्किट भी वितरित किये गए जिसे बच्चे पाकर बहुत ज्यादा खुश हुए
उक्त पुरे कार्यक्रम की चेयरमैन रितु अग्रवाल एवं श्वेता अग्रवाल रही और कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव सपना अग्रवाल, रेखा अग्रवाल,रश्मि अग्रवाल,उमा अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल और रितु अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा