♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

विधायक डॉ. विनय ने किसानों को बांटा साढ़े 11 करोड़ के ऋण माफी प्रमाण पत्र..

विधायक डॉ. विनय ने किसानों को बांटा साढ़े 11 करोड़ के ऋण माफी प्रमाण पत्र..

कार्यक्रम के पहले पूर्व विदेश मंत्री स्व: सुषमा स्वराज को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर सादर नमन किया..

अनूप बड़ेरिया

बुधवार को मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में बड़ाबाजार चिरमिरी दुर्गा पंडाल के प्रांगण में कृषक ऋण माफ तिहार का आयोजन में सहकारी बैंक शाखा चिरमिरी के किसान हितग्राहियों का कर्ज माफ़ चेक़ का वितरण 3156 चालू ऋण कालातीत ऋण 1256 कुल ऋण माफ 4412 राशि 11 करोड़ 22 लाख 32 हजार 3 सौ रुपये 63 पैसे की कर्ज माफी किसानो के लिए की गई। वही 3 हज़ार 7 सौ 29 सहकारी बैंक चिरमिरी के द्वारा खड़गवां समिति, जिल्दा समिति के किसानों को 5 करोड़ 40 लाख 73 हजार 76 रुपये का नया ऋण प्रदान किया गया, जिसमें नगद ऋण 99 लाख 88 हज़ार 7 सौ वस्तु ऋण 4 करोड़ 40 लाख 84 हज़ार 3 सौ 76 रुपये दिया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रजवलित व माल्यर्पण कर किया अतिथियों के द्वारा किया गया। इन दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने सर्वप्रथम पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा दुःख जताते हुए उन्हें सादर नमन किया जिसके बाद उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की महती योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के संबंध में बताया कि गरवा के रूप में गांव के जानवरों के लिए पूरी तरह चारा पानी की व्यवस्था रहेगी उसी गौठान के अंतर्गत प्राप्त होने वाले गोबर जैविक खाद निर्माण किया जाएगा जिसका उपयोगी खेती के लिए किसान कर सकेंगे औऱ रासायनिक खादों का भी प्रचलन कम होगा। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री बनते ही चुनाव में किये अपने वादे में खरा उतरा उन्होंने कैबिनेट की पहली ही बैठक में महज कुछ घंटे के अंदर ही किसानों के हित में बड़ा व ऐतिहासिक फैसला लिया जिसमें प्रदेश के 16 लाख 65 हज़ार से अधिक किसानों का 6100 करोड़ रुपये का कर्ज़ा माफ कर दिया गया इस योजना से पुरे राज्य के करीब 16 लाख 65 हज़ार किसानों को लाभ दिया गया, इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नया छतीसगढ़ बनाने का संकल्प लेते हुए किसानो के हक का फैसला लिया जिसमें किसानो को धान का समर्थन मूल्य ने इजाफ़ा किया गया औऱ 2500 रुपये क्वीटल की दर से धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने का ऐतिहासिक निर्णय किया, इससे न केवल किसान लाभान्वित हुए बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आई।

विधायक डॉ. विनय ने आगे कहा की रमन की 15 साल सरकार केवल भाजपा और उनके दलालो के लिए ऐसे कार्य किये जाते थे जो नफरत फ़ैलाने के लिए ही होते थे जैसे गौशाला के नाम पर लाखों रुपये सरकारी लोन लेकर गायों को भूखे रखकर औऱ बीमारी से उन्हें मारकर लाखों रुपये डाकर गए और उससे भी पेट नही भरा तो उनकी खाल बेच डाला यह भाजपा के लोगो का कर्म है आज भूपेश सरकार दिन दुःखियों औऱ ग्रामीण परिवेश के उत्थान के लिए नरवा, घुरवा, गरूआ, बाड़ी के लिए काम कर रही है। इस वर्ष भी भाजपा की केंद्र सरकार के द्वारा मात्र 100 रुपये धान खरीदी की कीमत में इज़ाफ़ा किया गयी। इसी प्रकार लोगों से जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए 40 से 60 साल तक का प्रमाण मांगा जाता था, लेकिन कांग्रेस सरकार के द्वारा जन्म सिद्ध अधिकार के तहत जाति प्रमाण पत्र बनाकर दिया जा रहा है। कांग्रेस सरकार तेंदूपत्ता का समर्थन मूल्य, ग्रामीणों को वन अधिकार पट्टा, बच्चा पैदा होने के पश्चात जाति प्रमाण पत्र, छोटे भू-खंडो का रजिस्ट्रीकरण जैसा कार्य कर रही है।

अगली कड़ी में ब्लाक अध्यक्ष सुभाष कश्यप ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के 40 पंचायतों में 10 गौठान का चयन किया गया, साथ ही हरेली पर्व पर गौठानो का शुभारंभ किया गया छत्तीसगढ़ सरकार का मुख्य उद्देश्य गांव व किसानों की ओर है, गौठान योजना से अच्छी नश्ल की गाय ज़्यादा दूध का उदपादन मिलेगा, उन्होंने कहा कि शेष बचे किसानो का भी ऋण माफी का कार्य किया जा रहा है, पूर्व की सरकार केवल बड़े-बड़े उधोगपतियों को लाभ पहुँचाया।

इस दौरान अंजना जायसवाल, प्रफुल कुमार, प्रवक्ता प्रमोद सिंह,अवध बिहारी, विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन, मनोज जैन, गुरभेज सिंह, अरविंद नामदेव, संजय सिंह, ओ.पी.प्रीतम, प्रदीप कुमार पाण्डेय, हीरालाल दास, प्रकाश तिवारी, शंकर राव, उमाशंकर अलगमकर, सुजाता भारद्वाज, वरुण शर्मा, रामप्यारे चौहान, अरुण विश्वकर्मा, सुरेश अग्रवाल, राहुल मलिक, सुधीर अग्रवाल, राजेश सिंह बच्ची, दिनेश दुबे, योगेश साहू, अशरफ़ अली, चंद्रभान बर्मन, शाहबुद्दीन, व अन्य की सहभागिता रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close