लैलूंगा में दंपत्ति की हत्या कांड से दहले क्षेत्रवासी …सदमे में परिजन क्षेत्र में आक्रोश लैलूंगा आज भी बंद …आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का पुलिस पर दबाव
रायगढ़। गत दिवस लैलूंगा में राइस मिल व्यवसायी व कांग्रेसी नेता दम्पत्ति की हत्या के बाद अंचल के लोग दहशत में है। व्यापारी आज भी अपने प्रतिष्ठान बंद कर आक्रोश जता रहे है। मित्तल दम्पत्ति की हत्या के बाद पुलिस आरोपियों की सुराग के लिए घटना स्थल पर डटी हुई है। हत्या कांड के अहम सुराग के लिए हाथ पैर मार रही है। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए कुछ को हिरासत में लिया जरूर है पर अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है।
आपको बता दें कि बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात में हुए लैलूँगा के मदन मित्तल और उनकी पत्नि की हत्या कर जेवर व नकदी लेकर अज्ञात बदमाश फरार हो गए । इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशो को पकड़ने के लिए पूरा पूलिस महकमा लगा हुआ है कई संदिग्धों से पूछ ताछ भी की जा रही है लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं वही पुलिस पर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का दबाव भी बढ़ता जा रहा है रायगढ़ जिले सहित आस पास के सरहदी क्षेत्र में व्यापारी दम्पत्ति हत्या कांड को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। वहीं पुलिस के आला अधिकारी जल्द आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने की बात कह रहे हैं। फिलहाल इस वारदात को लेकर सभी बेहद आक्रोशित है और चाहते है कि पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी को जल्द से जल्द सुलझाए और मामले का पर्दाफाश करे।