संभाग स्तरीय सीनियर स्काउट गाइड रोवर रेंजर आपदा प्रबंधन व्यक्तित्व विकास एवं साहसिक अभियान शिविर हेतु कोरिया की टीम रवाना…
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के आदेशानुसार, संभाग स्तरीय सीनियर स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर आपदा प्रबंधन व्यक्तित्व विकास एवं साहसिक अभियान शिविर का आयोजन जिला प्रशिक्षण केंद्र कोटेया, विकासखंड – प्रतापपुर, जिला – सूरजपुर (छ.ग.) में दिनाक 24.09.2021 से 28.09.2021 तक किया जा रहा है | जिसमे कोरिया जिले से संजय गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट कोरिया के आदेशानुसार, श्री नागेश्वर साहू जिला संगठन आयुक्त स्काउट कोरिया के कुशल मार्गदर्शन, स्काउटर बंशगोपाल एवं गाइडर सुश्री सुचिता टोप्पो के नेतृत्व में स्काउट यश साहू, वृद्धि मिंज, रोहित गोवाल, सुजल, आकाश सुरेन, अंशु पैंकरा, आशुतोष वर्मा, अलविस टोप्पो एवं गाइड आभा किरण सिंह, निशा केरकेट्टा, रिया सिंह, उर्मिला सिंह, कशिश मनहर, रुपाली खाखा, विमला, सोनम इस शिविर में सम्मिलित होने हेतु रवाना हुए |
उक्त शिविर में शिविर संचालक के रूप में शैलेंद्र मिश्रा सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट एवं सहायक के रूप में श्री शांतनु कुर्रे जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, सुश्री शशिकला निर्मला तिग्गा जिला संगठन आयुक्त गाइड सम्मिलित हो रहे हैं ।
शिविर में सम्मिलित हो रहे सभी प्रतिभागियों एवं स्टाफ को गुलाब कमरों अध्यक्ष भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ कोरिया एवं विधायक भरतपुर सोनहत, उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण, अविनाश पाठक जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट एवं गाइड कोरिया , नागेश्वर साहू जिला संगठन आयुक्त स्काउट, श्रीमती जेरमिना एक्का जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, सम्बंधित विद्यालयों के प्राचार्य एवं जिले के स्काउटर- गाइडर ने बधाई एवं शुभकामाए प्रेषित किये हैं |