मीना सिंह बनीं सावन सुंदरी.. शकुंतला कालोनी में मनाया गया सावन महोत्सव..
मीना सिंह बनीं सावन सुंदरी..
शकुंतला कालोनी में मनाया गया सावन महोत्सव
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर की शकुंतला कॉलोनी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच कालोनी की महिलाओं ने ड्रेस कोड हरे रंग के साथ सावन महोत्सव मनाया।
सावन महोत्सव में नृत्य, संगीत के अलावा वन मिनट गेम्स में भी महिलाओं ने भागीदारी की। जिसमे विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम में सावन सुंदरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमे श्रीमती मीना सिंह को सावन सुंदरी का अवॉर्ड दिया गया। इस दौरान महिलाओं ने कार्यक्रम का जमकर लुफ्त उठाया।
सावन के इस कार्यक्रम में श्रीमती उषा राय, श्रीमती बलजीत कौर, अन्नपूर्णा चतुर्वेदी, उमा सिंह, नेहा, रानी, काजल, सुषमा, लक्की, अन्नू, रीना, पिंकी, रिंकी, हर्षा, पारो, सीमा, सुमित्रा, अर्चना, मनीषा और प्राची सहित शकुंतला कालोनी की अनेक महिलाएं उपस्थित रही।