विधायक चक्रधर सिंह सिदार की प्रयास से लगातार लैलूंगा विधानसभा में बह रही विकास की गंगा बिछाए जा रहे सड़कों के जाल:- बिहारी लाल पटेल
रायगढ़/ तमनार :- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी लाल पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जब से चक्रधर सिंह सिदार विधायक बने हैं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है तब से लैलूंगा विधानसभा में लगातार विकास की गंगा बह रही है, बीते 3 जनवरी को छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायगढ़ आए थे जहां विधायक चक्रधर सिदार जी ने तमनार के कसडोल से रायगढ़ व लैलूंगा के कुंजरा से मिलुपारा तक सड़़क की मांग रखी जहां मुख्यमंत्री ने सड़क की घोषणा तत्काल की।
लैलूंगा विधानसभा के लैलूंगा और तमनार ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाली सेतु हिंझर नाला पर भी पुल की स्वीकृति क्षेत्रीय विधायक ने कराई है , जिसकी कार्य प्रगति पर है। पुल पर आवागमन कुछ दिनों पर ही प्रारंभ हो जाएगी और इसका लाभ क्षेत्रीय जनता को मिलेगी। लगातार लैलूंगा विधानसभा में सड़कों की जाल बिछाई जा रही है साथ ही साथ पूंजीपथरा से मिलुपारा तक भी सीसी रोड की स्वीकृति 63 करोड रुपए की लागत से हो चुकी है जिसका भूमि पूजन भी विगत 19 सितंबर को वर्चुअल माध्यम से किया जा चुका है, साथ ही साथ रायगढ़ से धर्मजयगढ़ तक भी सड़क की स्वीकृति हो चुकी है इसका भी भूमि पूजन वर्चुअल माध्यम से सूबे के मुखिया छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर चुके हैं,इसी प्रकार से अमली ढोढहा से पालीघाट तक की स्वीकृत हो चुका है, जिसका निर्माण जल्द ही प्रारंभ होगा साथ ही रेंगरबहरी से घरघोड़ा पहुंच मार्ग व हुंकराडीपा चौंक से हमीरपुर उड़ीसा बॉर्डर तक सड़क की मांग कर रहे है, उम्मीद हौ की जल्द ही ईंन सड़को की भी स्वीकृति जल्दी ही मिल जाएगी, विधायक जी ने ईसकी मांग मुख्यमंत्री से की है । साथ ही क्षेत्रीय विधायक चक्रधर सिदार जी लैलूंगा विधानसभा की चहुंओर विकास में प्रयासरत हैं।
साथ ही कहा की मेरे भाजपा के मित्रो को याद नही है तो एक बात जरूर याद दिला दु की। हुंकराडीपा चौक में माननीय सत्यानन्द राठिया द्वारा हुंकरडीपा से मिलुपरा तक रोड के लिए भूमिपूजन भी किया गया था।