आखिरकार फर्श पर पड़ी कैंसर पीड़ित को दिया बेड.. विधायक के पीए के पहुंचने के बाद हरकत में आया अस्पताल प्रबंधन..
11 August 2019
आखिरकार फर्श पर पड़ी कैंसर पीड़ित को दिया बेड..
विधायक के पीए के पहुंचने के बाद हरकत में आया अस्पताल प्रबंधन..
अस्पताल कर्मियों ने बताया कि बेड पर रहना ही नहीं चाहती है पीड़िता..
अस्पताल अस्पताल प्रबंधन कैंसर पीड़ितों को रायपुर भेजने के लिए तैयार लेकिन साथ जाने वाला कोई नहीं..
अनूप बड़ेरिया
जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में कैंसर पीड़िता को अस्पताल के फर्श में डालने के संबंध में पेज-11 में खबर प्रकाशन व सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद संवेदनशील विधायक अंबिका सिंह देव के निर्देश पर उनके निजी सहायक भूपेंद्र सिंह फौरन ही जिला चिकित्सालय पहुंचे।
[wp1s id=’2487′]
पीए भूपेंद्र सिंह ने सीएमएचओ रामेश्वर शर्मा को जैसे ही पूरी जानकारी कि वह बहिनफौरन रात में ही जिला चिकित्सालय आ गए वहां पहुंचने के बाद अस्पताल कर्मियों ने बताया कि कैंसर पीड़िता रामबाई को बेड पर लिटाया जाता है तो वह उतर कर जमीन पर लेट जाती है महिला बेड पर लेटने को तैयार ही नहीं है। अब उसे बेड पर लेटा कर बांधने की तैयारी की जा रही है।
[wp1s id=’2485′]
इस संबंध में विधायक के पीए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि महिला को रायपुर रेफर किए जाने के संबंध में बात हो गई है । लेकिन महिला के साथ उसका पति या अन्य कोई भी रायपुर जाने को तैयार नहीं है, इसलिए रेफर करने में दिक्कत हो रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे