कोरिया कांग्रेस और विधायक ने जनता के साथ किया विश्वासघात-अनुराग सिंहदेव का आरोप…कांग्रेस ने पहले बहिष्कार की बात की…फिर पलते…चुनाव स्थगित की मांग…प्रशासन पर लगाया दबाव डाल कर अपराधियों को फार्म भराने का आरोप..BJP ने दिए चुनाव लड़ने के संकेत…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के बैकुंठपुर और शिवपुर-चरचा के नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज भाजपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता में भाजपा नेता अनुराग सिंहदेव ने कोरिया विभाजन को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी और विधायक अम्बिका सिंहदेव ने क्षेत्र जी जनता के साथ छल किया है। विधायक को कोरिया विभाजन के गलत तरीकों को लेकर अपने संसदीय पद से इस्तीफा देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया। वही कोरिया बचाओ मंच की बैठक में सर्वदलीय सहमति बनी थी चुनाव बहिष्कार करने की जिसमें कांग्रेस ने भी अपनी सहमति दी थी लेकिन बाद में उन्होंने अपने ही बात से पलटी मारते हुए चुनाव बहिष्कार की बजाए चुनाव स्थगित करने कि अपनी जिला प्रशासन से पत्र के माध्यम से की। उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस की सरकार ने आज जिला प्रशासन पर दबाव बनवा कर पुलिसकर्मियों की मदद से अपराधियों को लाकर चुनाव का फार्म भरवाया वह भी नियमो को दरकिनार कर, हमें काफी निंदनीय हैं। चुनावी इतिहास में पहली बार हुआ है। अनुराग सिंह देव ने यह भी कहा कि हम कांग्रेस की इस तरह की घोर निंदा करते हैं और चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि मैं जानकारी मिली है कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर पार्षदों की संभावित सूची लेकर रायपुर गए हुए हैं, जिससे साफ है कि कांग्रेस चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में है। सिंहदेव ने आगे कहा कि भाजपा की भी पूरी तैयारी है,आगे कांग्रेस का स्टैंड देखकर जनता से राय मशवरा कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व गृहमन्त्री रामसेवक पैकरा, पूर्व खेलमंत्री भैयालाल राजवाड़े,पूर्व पापुनि अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल और शिवपुर-चर्चा प्रभारी ओम प्रकाश जयसवाल उपस्थित रहे।