
IG यादव हुए सख्त::धान का अवैध परिवहन न हो..रेंज के सभी SP को दिए कड़े निर्देश…समीक्षा बैठक..
अनूप बड़ेरिया
सरगुजा IG अजय कुमार यादव द्वारा कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक लिए । समीक्षा बैठक के दौरान आईजी ने जिलेवार लंबित अपराधों की समीक्षा, मर्ग कायमी, गुम बालक-बालिकाओं एवं अनुसूचित जाति एवं अनसुचित जनजाति जैसे लंबित प्रकरणों के मामलों का समयावधि में निकाल करने हेतु पुलिस अधीक्षको को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस मुख्यालय एवं वरिष्ठ कार्यालयों द्वारा जारी दिशा- निर्देश एवं पत्रों के माध्यम से चाही गई जानकारी का अक्षरशः पालन करते हुए समयावधि में निराकरण करने हेतु सख़्त आदेश दिए।
मीटिंग के दौरान आईजी अजय यादव ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया की किसानों के धान खरीदी स्थान पर किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था उत्पन्न न हो उसके लिए अपने जिले में निरंतर पेट्रोलिंग पार्टी लगावें एवं जिले से लगे अंतर्राज्यीय बॉडर पर विशेष निगरानी रखने हेतु पुलिस पार्टी को सतर्कता बरतने हेतु सख्त निर्देशित किए बोले किसी भी तरह से अवैध धान परिवहन नहीं होना चाहिए।
मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमित तुकाराम कांबले, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्रीमती भावना गुप्ता, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राम कृष्ण साहु, पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल , नगर पुलिस अधीक्षक सरगुजा पुष्कर शर्मा एवं कार्यालय के मुख्य लिपिक रियाजुद्दीन खां, स्टेनों पुष्पेंद्र शर्मा, स्थापना शाखा प्रभारी सुधांषु शर्मा एवं रीडर उपस्थिति रहे।