सूरजपुर एसपी गिरिजाशंकर का तबादला.. 3 एसपी सहित 5 आईपीएस इधर से उधर
राज्य सरकार ने तीन एसपी सहित 5 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किये हैं। सूरजपुर के एसपी गिरिजाशंकर जायसवाल को कोरबा बटालियन भेजा गया है। वहीं राजेश कुकरेजा को सूरजपुर का नया एसपी बनाया गया है। राजेश अभी एसटीएफ बघेरा दुर्ग में पदस्थ थे।
[wp1s id=’2815′]
महासमुंद एसपी संतोष सिंह को रायगढ़ का नया एसपी बनाया गया है। वहीं एआईजी जितेंद्र शुक्ला को महासमुंद का नया एसपी बनाया गया है। जितेंद्र शुक्ला को हाल ही में सुकमा से मुख्यालय अटैच किया गया था।