पेज-११ ब्रेकिंग.. सेल्फी लेते वक्त नाले में गिरे मोबाइल को खोजने के चक्कर मे गयी युवक की जान.. रक्षाबंधन के दिन हुआ हादसा..
होमगार्ड के जवानों ने आज निकाला नाले से शव
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के खड़गवां से एक ह्रदयविदारक खबर आ रही है। दरअसल बरतुंगा कालरी निवासी राजकुमार पनिका रक्षाबंधन के दिन दोपहर अपने दो दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए खड़गवां क्षेत्र के अंतर्गत बरहमपुर नाले में गया था। जहां सेल्फी लेते वक्त युवक का मोबाइल नाले में गिर गया। मोबाइल खोजने उत्तरा राजकुमार नाले में भी डूब गया। दोस्तों ने इसकी सूचना उसके परिजनों एवं थाने में दी।
आज सुबह होमगार्ड के जवानों और गोताखोरों ने मिलकर युवक के शव नाले से निकाला मृतक के परिवार में शोक का माहौल है।