विधायक विनय जायसवाल ने कहा..भरोसा रखें..मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी जिला जरूर बनेगा ..
विधायक विनय ने कहा जिले का मुद्दा घोषणा पत्र में है.. पूरा होगा..
जनता के भरोसे पर खरा उतरूंगा..
अनूप बड़ेरिया
मनेंद्रगढ़ की विधायक डॉ विनय जायसवाल ने कहा है कि मुझ पर भरोसा रखें.. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी जिला जरूर बनेगा.. जिले का मुद्दा घोषणा पत्र में शामिल है.. सरकार ने भी वादा किया था.. छत्तीसगढ़ में 36 जिले हैं.. इसलिए घोषणा पत्र पूरा जरूर होगा ।
विदित है कि स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में गौरेला—पेण्ड्रा को जिला बनाने के बाद मनेंद्रगढ़ को भी जिला बनाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। जिले की मांग को पूरा न किए जाने को लेकर जनता में लगातार आक्रोश पनप रहा है। वहीं 15 अगस्त को मनेंद्रगढ़ चिरमिरी को जिला नहीं बनाये जाने को लेकर मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने कहा है कि कांग्रेस ने घोषणापत्र में वादा किया है। प्रदेश में 36 जिले बनेंगे जिसमें मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भी बनेगा।
[wp1s id=’2815′]
विधायक ने कहा है कि मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी संयुक्त जिला जरूर बनेगा। भाजपा की सरकार ने 15 साल में झुनझुना पकड़ाया है। उन्होने कहा कि नए जिले में सरकार ने बहुप्रतीक्षित मांग गौरेला-पेंड्रा मरवाही जिला बनाने की बात कही उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया है, जो काम पिछले 15 सालों में भाजपा ने नही किया वो काम चिरमिरी – मनेंद्रगढ़ को भी मिलाकर जल्द जिला बनाया जाएगा। पूरे आत्मविश्वास के साथ जिला बनाने को लेकर लड़ाई लड़ता रहूंगा और आपके भरोसे पर खरा उतरूंगा।