♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

रिश्तेदार से 1 लाख ₹ उधार मांगा…नही मिला..तो..अपने घर दिया खाने का निमंत्रण..और फिर.. दिया वारदात को अंजाम…पहुंचे हवालात…मामला कोरिया का..

अनूप बड़ेरिया//

अपने रिश्तेदार से उधार में ₹1 लाख मांगने वाले आरोपी ने उधार न मिलने पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी बलजीत सिंह निवासी नेे 15 मार्च को खड़गवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 13 मार्च 22 को अपने रिश्तेदार भैयालाल के यहां पैनारी निमंत्रण पर गया था। वहां से अपने घर वापस आने पर देखा कि दरवाजा खुला हुआ है व घर के अंदर का ताला टूटा हुआ था  घर के अंदर रखे अलमारी में रखे कीमती जेवर, मोबाइल व  नगद रूपये कुल लाख 2 ₹ कीमती  का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।
घटना से थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह ने विवेचना दौरान संदेही भैयालाल, पन्नालाल व देवनारायण कुर्रे निवासी पैनारी  एवम् पिपरिया  से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया और बताया की पैनारी निवासी आरोपी भैयालाल  प्रार्थी  बलजीत का रिश्तेदार है और घटना से पूर्व प्रार्थी से उधारी में 1लाख रूपये मांगा था जिसे प्रार्थी देने से मना कर दिया था। इसी बात से क्षुब्ध होकर आरोपी ने  एक सुनियोजित योजना तैयार कर  घटना दिनांक को अपने सहयोगी साथियो को फोन से बुलाकर चोरी करने के तरीके से अवगत कराते हुए प्रार्थी बलजीत को घटना दिनांक को अपने घर पैनारी खाने के लिए  निमंत्रण पर लेने उसके घर कोचका आया और उनके पैनारी आने के बाद   घटना का मास्टरमाइंड भैयालाल ने फोन से अपने साथियो को बुलाया और पूर्व सुनियोजित योजना के तहत अपने साथियो को घटना के समय जब प्रार्थी आरोपी के घर में खाना खा रहा था। तब आरोपी भैयालाल ने फोन से अपने अन्य साथियो को कोचका बुलाया और  घटना  को अंजाम देने का कहा और घटना होने तक आरोपी उनके संपर्क में रहा और हर समय की खबर उन्हें दे रहा था। उस पर किसी को शक न हो इसलिए आरोपी भैयालाल प्रार्थी के साथ घटना की रिपोर्ट कराने थाना आ गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी के सोने चांदी के गहना ,जेवर, मोबाइल कीमती 62,000 ₹ व नगद 40,000 ₹ बरामद किया गया एवम् घटना में उपयोग की गयी  मोटर साइकिल  बजाज pulser को भी जप्त किया गया।  तीनो आरोपियों को  457, 380,109,120 बी , 34 ताहि के अंतर्गत गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय भेजा गया । उक्त घटना में शामिल अन्य आरोपीगण फरार है। ल उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खंडगवा उनि विजय सिंह,सउनि रामबाबू दोहरे, प्रधान आरक्षक सुखलाल खलखो, आरक्षक  सुरेश तिग्गा, उमेश मिंज, जितेंद्र  मिश्रा, धनंजय कुमार, सैनिक प्रमोद साहू का विशेष योगदान रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close