बड़ी ब्रेकिंग::कड़े तेवर में कका:: लापरवाह मेडिकल ऑफिसर सस्पेंड…2 को शो काज नोटिस…अब तक 10 सस्पेंड…CM तुंहर द्वार…
अनूप बड़ेरिया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता की स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही के चलते लटोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर राकेश कुमार साव को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बीएमओ डॉ प्रशांत सिंह और प्रभारी शत्रुघ्न भगत को शो कॉज नोटिस दिया गया है।
इसके पहले सीएम भूपेश बघेल ने अपने दौरे के तीसरे दिन सूरजपुर के DFO मनीष कश्यप, पूर्व DFO बीएस भगत व प्रतापपुर की रेंजर संस्क्रति वारले को निलंबित किया था।
इसके पहले दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुसमी नगर पंचायत के सीएमओ एस के दुबे को गरीबी रेखा से नाम कटने पर महिला को चक्कर लगवाने, रामानुजगंज के कार्यपालन अधिकारी जल संसाधन विभाग यूएस राम को 10 करोड़ के भ्रष्टाचार और अनियमितता, कुसमी के ही खेल अधिकारी राजेश्वर राम भगत शासकीय स्व.महती भगत कॉलेज को बिना जानकारी अनुपस्थित रहने और राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेने पर सस्पेंड कर दिया इसके साथ ही कल सूरजपुर जिले के दौरे के दौरान रघुनाथ नगर की चौपाल में ग्रामीणों के द्वारा रिश्वत देने की शिकायत पर पटवारी पन्नालाल सुनानी को तत्काल निलंबित कर दिया था।