बुजी भवन के व्यवसायिकरण को तत्काल बन्द करवाए प्रशासन-अंशु टुटेजा आमजन के लिए एकमात्र सस्ते विकल्प को भी बंद करना उचित नही
रायगढ़-रायगढ़ शहर के मध्य स्थित बुजीभवन धर्मशाला कभी आमजनों के लिए मांगलिक कार्यों के आयोजन के लिए सस्ते विकल्प का सबसे बड़ा केंद्र बिंदु हुआ करता था परंतु विगत कई वर्षों से ट्रस्टी द्वारा इसे मासिक किराए पर दे दिया गया है जो कि सर्वथा अनुचित है।भाजपा आई टी सेल के जिला संयोजक अंशु टुटेजा ने इसे आम जनमानस के लिए उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है पहले निगम आयुक्त को ज्ञापन देकर इसके व्यसायिकरण बंद करने हेतु ज्ञापन दिया गया था परंतु कार्यवाही ना होते देख आज कलेक्टर के नाम एडिशनल कलेक्टर कुरुवंशी साहब को ज्ञापन दिया।इस धर्मशाला को खोलने के पीछे स्पष्ठ मंशा रही थी कि शहर वासियों को शादी या अन्य मांगलिक कार्यों के लिए सस्ता विकल्प मीले परंतु वर्तमान में यहां कई महीनों से फर्नीचर की दुकान खुली हुई है।आज कुरुवंशी साहब ने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन इस पर जरूर सार्थक पहल करेगी।आज ज्ञापन देने वालों में जितेंद्र निषाद मंडल उपाध्यक्ष जूटमिल मंडल, दिलराज सिंह संयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ साहिल मनियार जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक,रामजाने जिला सोशल मीडिया प्रमुख युवा मोर्चा,आकाश शर्मा नगर उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, राहुल लाम्बट शामिल रहे।