कलेक्टर की पहल पर 24 घण्टे के भीतर मिला मुआवजा राशि..झिलमिली खदान हादसा..
मंगलवार को कोरिया जिले की एसईसीएल झिलमिली खदान धंसने की सूचना मिलने पर कलेक्टर डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने घटना स्थल पहुंचकर एसईसीएल अधिकारियों के साथ जायजा लिया। कलेक्टर की पहल पर 24 घंटे के अंदर मृतक रूपनारायण के वारिस को 10 लाख 47 हजार 204 रूपये एवं मृतक अख्तर हुसैन के वारिस को 21 लाख 34 हजार 745 रूपये का चेक प्रदान कर मुआवजा राशि का भुगतान किया गया।
उल्लेखनीय है कि झिलमिली खदान में रात्रि पाली की ट्वेंटी पैनल में 20 कर्मचारी ड्यूटी पर अंदर गये थे। जिसमें से उपरोक्त दो कर्मचारियों की सीलिंग धसने से मौत हो गई थी।