कोरिया के जनकपुर क्षेत्र की कोटाडोल एवं हरचोका में रेत उत्खनन की नीलामी 10 से 16 सितंबर तक..
विधायक कमरों की पहल रंग लाई..
अनूप बड़ेरिया
जिले के विकासखंड भरतपुर के ग्राम कोटाडोल एवं हरचोका में रेत उत्खनन पट्टा आबंटन हेतु बोली 10 सितंबर से प्रारंभ होगी और यह बोली 16 सितंबर तक लगायी जायेगी। उल्लेखनीय है कि इन क्षेत्रों में पिछले कई वर्षों से अवैध रूप से जमकर रेत का उत्खनन किया जा रहा था। विधायक बनने के पूर्व से गुलाब कमरों इसका लगातार विरोध करते रहे हैं। विधायक बनने के बाद मुख्यमंत्री से मिलकर उन्होंने रेत खदान की नीलामी के संबंध में चर्चा की थी। उसके बाद सरकार ने पूरे राज्य में सभी जिलों में रेत उत्खनन के लिए नीलामी प्रक्रिया के निर्देश जारी कर दिए हैं इसके लिए जिले के कलेक्टर को अधिकृत किया गया है।
रेत उत्खनन नीलामी की अधिक जानकारी के लिए जिले की वेबसाइट तथा कार्यालय कलेक्टर स्थित खनिज षाखा सहित संबंधित ग्राम, जनपद एवं जिला पंचायत के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।