सोमेश पटेल रक्षा मंत्रालय के मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस करेसपोन्डेन्ट कोर्स के लिए चयनित.. एनडीटीवी के छग संवाददाता हैं सोमेश..
छोटे शहर से निकल कर कड़ी मेहनत व काबलियत के दम पर सोमेश आज इस मुकाम पर..
अनूप बड़ेरिया
यदि आप में काबिलियत है तो छोटे से गांव से निकलकर आप अपने राज्य के साथ देश की राजधानी में भी सफलता के झंडे गाड़ सकते हैं.. इसका उदाहरण हैं कोरिया जिला बैकुंठपुर निवासी तथा वर्तमान में छत्तीसगढ़ के एन डी टीवी संवाददाता सोमेश पटेल..
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के डिफेन्स करेसपोन्डेन्ट कोर्स के लिए एनडीटीवी के संवाददाता सोमेश पटेल का चयन किया गया है। इस कोर्स के माध्यम से सामेश को भारतीय सेना के कार्यप्रणाली तथा विभिन्न गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। वर्ष 2019 में इस कोर्स हेतु छत्तीसगढ प्रदेश से इनका चयन किया गया है। रक्षा मंत्रालय का यह कोर्स लगभग एक माह का है। कोर्स में भारतीय जल सेना, वायु सेना तथा थल सेना से सम्बन्धित जानकारियां दी जाती हैं। इस वर्ष पूरे देश से इस कोर्स के लिए 35 पत्रकारों का चयन किया गया है।
ज्ञात हो कि सोमेश पटेल ने विगत 10 वर्षों से छत्तीसगढ की पत्रकारिता के साथ- साथ राष्ट्रीय पत्रकारिता में भी एक नया आयाम तय किया है। यहां बताना यह लाजिमी होगा कि सोमेश पटेल ने एक छोटे जिले कोरिया बैकुंठपुर से अपनी पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद अपनी कड़ी मेहनत और लगन तथा प्रतिभा के साथ इस मुकाम को हासिल किया है।
छत्तीसगढ में सोमेश पटेल न्यूज 18, ईटीव्ही, इंडिया न्यूज, बसंल न्यूज, तथा राष्ट्रीय अखबार जनसत्ता में संवाददाता के पर पर सेवाएं दी है तथा वर्तमान में एनडीटीवी में छत्तीसगढ संवाददाता के पर सेवाएं दे रहे हैं।
छत्तीसगढ की पत्रकारिता में सोमेश पटेल एक निष्पक्ष पत्रकार के रुप में और अपने धारदार रिर्पोटिंग के लिए जाने जााते हैं।
इस कोर्स हेतु 25 अगस्त को मुम्बई, अम्बाला, जम्मू- कश्मीर, चन्डीगढ, नगोटा, न्यू दिल्ली में प्रशिक्षण प्राप्त कर 21 सितम्बर को पुनः छत्तीसगढ की पत्रकारिता में वापसी करेंगें। उनकी सफलता पर उनके सभी इष्ट मित्रों एवं सहयोगियों ने बधाई दी है।