जो हमसे टकराएगा…वो राज नही कर पाएगा-हड़तालियों का हल्ला बोल…निकाली ऐतिहासिक व विशाल रैली…बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल…
29 July 2022
अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन व विभिन्न शिक्षक संघ द्वारा भाड़ा भत्ता देय तिथि से देने की मांग को लेकर कर्मचारी संघों की हड़ताल बुधवार को 5 वे दिन भी जारी रही। एक ओर जहां शासकीय कार्यालयों में सन्नााटा पसरा रहा, वहीं प्रदेश के शिक्षक-कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश लेकर कोरिया जिला मुख्यालय में धरना स्थल प्रेमा बाग से कलेक्ट्रेट ऑफिस तक विशाल व ऐतिहासिक बाइक रैली निकाल कर अपनी ताकत का एहसास सरकार को दिलाया। जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। रैली ज्यादा बड़ी होने की वजह से चौक-तिराहों में एक घण्टे करीब जाम की स्थिति बन गयी। रैली में हड़तालियों ने भूपेश सरकार के खिलाफ जम कर नारे बाजी की। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा। यह हड़ताल छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर की जा रही है।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने बताया कि प्रदेश के कर्मचारियों को 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता तथा सात प्रतिशत गृह भाड़ा भत्ता कम मिल रहा है, जिसके कारण प्रत्येक कर्मचारी को पांच हजार से लेकर 18 हजार रुपये प्रति माह हानि हो रही है। इससे प्रदेश के शिक्षक-कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। आज बैकुंठपुर के प्रेमा बाग धरना स्थल से आंदोलित कर्मचारियों ने कहा कि यदि शासन-प्रशासन द्वारा समय रहते मांगें पूरी नहीं की गई तो भविष्य में अनिश्चित कालीन काम बंद आंदोलन किया जाएगा।
डीए व एचआरए की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने बताया कि सरकार का रवैया कर्मचारियों के महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता को लेकर ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि 4.50 लाख शिक्षक व कर्मचारी, अधिकारी अपने लंबित महंगाई भत्ता के लिए हड़ताल पर है परन्तु कर्मचारियो की सुध न लेकर सरकार विधायकों के वेतन-भत्ते बढ़ा दिए हैं, इससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे