गुपचुप तरीके से करने वाले थे ग्राम सभा… पर पहुंच गई एमएलए… लगाई ऐसी फटकार की फिर…

अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले की जनपद पंचायत बैकुंठपुर की अधिकांश ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का कोरम बन्द कमरे में ही सरपंच, सचिव और पंचायत के ही किसी प्रभावशाली नेता के साथ बैठकर ही पूरा कर लेते हैं। जिसमें बिना किसी ग्रामवासियों के जानकारी के मनमाने निर्णय ले लिए जाते हैं ।

कुछ इसी प्रकार शुक्रवार को ग्राम पंचायत सरईगहना एवं बस्ती में सरपंच एवं सचिव द्वारा गुपचुप तरीके से ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा था। जिसकी जानकारी स्थानीय विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव को लगी। राजधानी रायपुर से आते वक्त उन्होंने अपनी गाड़ी सीधे ग्राम पंचायत सरईगहना की ओर मोड़ दी । वहां पहुंचकर विधायक ने सरपंच व सचिव को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि ग्राम सभा का आयोजन गांव में होने वाले विकास कार्यों के लिए सभी गांव वालों की उपस्थिति में होना चाहिए। ताकि सभी की सहमति से गांव के विकास के अनुरूप कार्य योजना बन सके। उन्होंने सरपंच व सचिव को हिदायत दी है कि आगे से इस तरह की शिकायत ना मिले।