तेज रफ्तार xuv वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्री को ठोकर मार उड़ाया…मौके पर ही मौत..घर पर पसरा मातम..मृतक पिता था अकेला कमाने वाला..घर मे अब माँ और 11 साल का पुत्र..
बैकुण्ठपुर
कोरिया के लिए सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर लेकर आई। कोरिया जिले के चरचा कालरी के वार्ड नंबर 7 में रहने वाले राजेंद्र शर्मा अपनी बेटी को परीक्षा दिलाने के लिए मनेन्द्रगढ़ आ रहे थे इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे हैं कार चालक ने उनके वाहन को ठोकर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही पिता पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई ।
चरचा कालरी वार्ड नम्बर 7 में रहने वाले पेशे से कारपेंटर राजेंद्र शर्मा 48 साल अपनी बेटी आँचल शर्मा 16 साल को परीक्षा दिलाने के लिए मोटरसाइकिल से मनेन्द्रगढ़ आ रहे थे ।यहां उनकी बेटी को पत्राचार से दसवीं की पूरक परीक्षा देना था। पिता पुत्री घर से निकले ही थे कि अचानक बिशुनपुर पुलिया के पास मुख्य मार्ग की ओर से आ रही xuv-500 वाहन क्रमांक सीजी 16 सीएल-0973 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी । टक्कर इतनी भयानक थी कि मोटरसाइकिल सवार पिता पुत्री सड़क से दूर फेंका गए और कार पलट गई। मोटरसाइकिल चला रहे राजेंद्र शर्मा ने हेलमेट भी पहना हुआ था जो चूर-चूर हो गया । आसपास के लोगों ने तत्काल घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया ।घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए इधर हादसे की खबर मिलते ही शर्मा परिवार में मातम पसर गया। शर्मा परिवार में कुल 4 सदस्य थे जिनमें से दो लोगों की मौत होने के बाद घर में आंचल की मां और उसका एक 11 वर्ष का भाई बचे हैं, जिनका इस सदमे के बाद रो-रोकर बुरा हाल है।