कोरिया आरईएस ई गए सुकमा…माहेश्वरी होंगे नए ई..चल रही नॉन स्टॉप तबादला एक्सप्रेस..
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार का नॉनस्टॉप तबादला एक्सप्रेस लगातार जारी है। सोमवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से तबादले की लंबी फेहरिस्त जारी हुई है । जिसमें जिले के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग कोरिया के कार्यपालन अभियंता जितेंद्र देवांगन का ट्रांसफर सुकमा हो गया है। वही जीपी माहेश्वरी कोरिया आरईएस के नए ई होंगे। माहेश्वरी इस वक्त परियोजना क्रियान्वयन इकाई छगग्रासविअ कोरिया के कार्यपालन अभियंता के पद पर हैं।