
पौने दो करोड़ के साढ़े बारह सौ मोबाईलों को रिकव्हर कर ऐतिहासिक काम किया है रायगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा की टीम ने, चेम्बर अध्यक्ष रतन शर्मा ने सराहना करते हुए एस.पी. अभिषेक मीणा एवं पुरे टीम को दी बधाई
पौने दो करोड़ के साढ़े बारह सौ मोबाईलों को रिकव्हर कर ऐतिहासिक काम किया है रायगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा की टीम ने
बरमकेला।रायगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के नेतृत्व में पुलिस न सिर्फ अपराध पर लगाम लगाने और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रही बल्कि बाढ़ सहित ऐसे कई विषम परिस्थियों में मानवता एवं सेवा का काम कर रही है।घटना -दुर्घटना एवं मजबूर और जरूरतमंद लोगो के लिए डायल 112 मददगार साबित होती रही है।इन सबके बीच गुम मोबाइलों को साइबर सेल की मदद से अभी 23 लाख कीमत के 151नग मोबाइलों को अलग अलग 6 राज्यों से खोजकर उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाए गये।इस तरह से सायबर सेल की मदद से अब तक 1.75 करोड़ कीमत की 1251 गुम मोबाइलों को रिकवर कर उनके स्वामियों को लौटाने का काम पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा,उप पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं सायबर सेल की टीम ने किया है।जो पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के काम और विभिन्न ड्यूटीयो में ब्यस्त्ता के बावजूद यह सब काम बड़े पैमाने पर करके बहुत बड़ा एवं ऐतिहासिक काम किया है।जिसकी जितनी सराहना की जाय कम होगी।यह कहना है चेम्बर ऑफ़ कामर्स इकाई के अध्यक्ष एवं समाजसेवी रतन शर्मा का।उन्होंने इसके लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा और पूरे टीम को बधाई देते हुए प्रदेश के डीजीपी,गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी आभार जताया है जिन्होंने इस तरह के कार्यो के लिए भी पुलिस की भूमिका तय की और सुयोग्य अधिकारी को जिले का कमान सौपा है।जिसका सार्थक और बेहतर परिणाम पुरे जिले वासियो को देखने को मिल रहा है।