जंगली पैराखुखड़ी खाने से लगभग दर्जनभर लोग बीमार… चार अभी भी गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती…पड़ोसी जिले सूरजपुर की घटना…
26 August 2019
अनूप बड़ेरिया
धान का रोपा लगाने गई कई ग्रामीण युवतियां व बच्चियां जंगली पैराखुखड़ी खाने से बीमार पड़ गई। हालत बिगड़ने पर उन्हें कोरिया जिला के बैकुंठपुर जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां अभी भी चार की हालत चिंताजनक लेकिन खतरे के बाहर बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार ऋचा सिंह एवं नायब तहसीलदार घायलों का जायजा लेने के लिए जिला चिकित्सालय पहुंच गए।
इस पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार लगभग दो दर्जन महिला व बच्चे मजदूर सूरजपुर जिले के जिलीबांध से प्रेमनगर स्थित पतरापाली रोपा लगाने के कार्य से गए हुए थे। जहां दोपहर को भोजन के दौरान उन्होंने जंगली पैराखुखड़ी का सेवन कर लिया। जिससे सभी की हालत बिगड़ने लगी और संजीवनी 108 की मदद से लगभग 15 महिलाओं एवं बच्चियों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद लगभग 11 लोगों की छुट्टी कर दी गई। वही अभी भी निर्मला पिता दशरथ उम्र 18 वर्ष निवासी प्रेमनगर, संतोषी पिता सुमार साय उम्र 17 वर्ष निवासी जिलीबांध, हिरोदिया पिता देवली शरण उम्र 13 वर्ष निवासी जिलीबांध एवं सावित्री उम्र 9 वर्ष निवासी जिलीबांध उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं। जहां उनकी हालत नाजुक लेकिन खतरे के बाहर बताई जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे