बैकुंठपुर नगरपालिका के नवनियुक्त एल्डरमैनों का शपथ ग्रहण 28 को मानस भवन में.. एक एल्डरमैन के नाम में त्रुटि..
नगर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव की उपस्थिति में होगा समारोह..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद के नवनियुक्त एल्डरमैन मनोज दुबे, प्रवीर भट्टाचार्य, युसूफ ईराकी, राजीव गुप्ता एवं रामायण का शपथ ग्रहण समारोह 28 अगस्त को मानस भवन में दोपहर 12:00 बजे आयोजित किया गया है। यह शपथ समारोह बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव की उपस्थिति में संपन्न होगा। हालांकि नगरीय प्रशासन विभाग के आदेश में एल्डरमैन युसूफ ईराकी के नाम की जगह यूसुफ कुरैशी गलती से जारी हो गया है। लेकिन विधायक के निर्देश पर इस त्रुटि को सुधारने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। संभावना है कि 28 अगस्त के पूर्व युसूफ ईराकी के नाम में हुई त्रुटि को सुधार लिया जाएगा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर ने इस शपथ ग्रहण समारोह में शहर के गणमान्य नागरिकों, जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, पीसीसी सदस्य, महिला कांग्रेस,सेवा दल, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई एवं सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।