प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ… लंबे अरसे बाद शहर में हुआ बैडमिंटन का टूर्नामेंट…
28 August 2019
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के बैकुंठपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ मनेन्द्रगढ़ के विधायक डॉ विनय जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में एवं चिरमिरी महापौर डोमरु रेड्डी ,नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल,जिला कांग्रेस अध्यक्ष नज़ीर अज़हर,वरिष्ठ कांग्रेसी राम अवतार अलगमकर, जेपी श्रीवास्तव सचिव जिला बैडमिंटन संघ, आर के बजाज एसईसीएल, आशीष डबरे,अध्यक्ष जिला बैडमिंटन एसोसिएशन, प्रकाश जायसवाल, नरेश सोनी आईसेक्ट उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बैडमिंटन मशाल जलाकर उपस्थित अतिथियों के द्वारा शुरू किया गया। अतिथियों का स्वागत एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा किया गया, स्वागत सम्बोधन जेपी श्रीवास्तव द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम का प्रतिवेदन जिला खेल अधिकारी राजेंद्र सिंह ने किया। नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आयोजन की तारीफ की। चिरमिरी महापौर के डोमरु रेड्डी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विनय जायसवाल ने कहा इस प्रकार के आयोजनों को लगातार प्रोत्साहित किया जाएगा। कोरिया जिले में खेलो का कैलेन्डर तैयार कर लगातार आयोजन कराए जाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने भी खिलाड़ियों को पूरी उर्जा व क्षमता के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा । विधायक विनय जायसवाल है खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शहर में इस तरह के आयोजन होते रहेंगे और आने वाले समय में प्रदेश नहीं वरन राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट भी कोरिया जिले में देखने को मिल सकते हैं । उन्होंने आयोजक प्रायोजक व संयोजक को बधाई दी।
ज्ञात हो राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में एसईसीएल के मुख्य प्रबंधक एस नागाचारी के सहयोग एवं खेल एवं युवा कल्याण तथा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन तत्वावधान में जिले में पहली बार प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन कोरिया जिले में आयोजित किया जा रहा है। शुभारंभ अवसर में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।