शहर की बहु सुनीता अहमदाबाद में सम्मानित… सुनीता बनी मेकअप आर्टिस्ट..
अनूप बड़ेरिया
शहर के ब्यूटी पार्लर क्षेत्र में जबरजस्त क्रांति लाते हुए अब फिल्मों व सीरियलों की अभिनेत्रियों जैसा शानदार मेकअप अब बैकुंठपुर शहर के एमएलए नगर स्थित सुनीता स्पा ब्यूटी पार्लर में उपलब्ध है। इसके पीछे श्रीमती सुनीता गुप्ता की कड़ी मेहनत व 14 दिन का अहमदाबाद में कठिन प्रशिक्षण भी है।
दरअसल टीवी सीरियल व फिल्मों की तरह मेकअप करने का प्रशिक्षण अहमदाबाद में सीरियल मेकअप आर्टिस्ट श्रीमती जयश्री ब्रम्हाभट्ट की क्लास में 14 दिन का कड़ा प्रशिक्षण लेने व शानदार परफार्मेंस करने पर श्रीमती सुनीता को जयश्री ब्रम्हाभट्ट द्वारा प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। आपको बता दे कि श्रीमती सुनीता शहर के कद्दावर कांग्रेसी नेता व नगर अध्यक्ष दीपक गुप्ता की धर्मपत्नी हैं।