♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कमरो ने राज्योत्सव के मंच से कोरिया कुमार को किया याद…मांदर ले नाचे..भूपेश सरकार गांव, किसान और आदिवासियों को बढ़ा रही…राज्योत्सव का शानदार आयोजन व जानदार व्यवस्था…कलेक्टर की प्रशंसा…कांग्रेसी भी गदगद…

राज्योत्सव 2022 छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर लोक संस्कृति के अद्भुत रंगों और थीम आधारित स्कूली बच्चों, ख्यातिप्राप्त कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों से गुलजार रही राज्योत्सव की शाम’
जिला प्रशासन द्वारा राम वनगमन पथ, रीपा, जेजेएम, नरवा मिशन सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं पर बने लाइव मॉडल ने खींचा लोगों का ध्यान’
अनूप बड़ेरिया

कोरिया// राज्योत्सव 2022 के जिला स्तरीय समारोह की संध्या लोक संस्कृति के अद्भुत रंगों और स्कूली बच्चों व कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों से गुलजार रही। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित शानदार कार्यक्रम में आदिवासी धुनों, शासकीय योजनाओं के जीवंत प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को आकर्षित किया।

कोरोना काल के बाद हुए इस आयोजन में भारी भीड़ अंतिम समय तक रही। इस शानदार आयोजन व जानदार व्यवस्था के लिए मुख्यअतिथि गुलाब कमरो ने कलेक्टर विनय लंगेह की काफी तारीफ की। गुलाब कमरो के साथ जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओ को मंच साझा करने के साथ ही भरपूर सम्मान मिला। जिससे कांग्रेसी गदगद रहे।
राज्योत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर सोनहत विधायक ल गुलाब कमरो ने उपस्थित लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने मंच से कोरिया कुमार स्व.रामचंद्र सिंहदेव को याद कर जनता का दिल जीत लिया। गुलाब कमरो ने कहा कि वह कोरिया कुमार को अपना आदर्श मानते हैं और उनके बताए मार्गो पर चलते हैं यही वजह की वह कुमार साहब की तरह समय के पाबन्द हैं। गुलाब कमरो ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के नेतृत्व में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों ने अंतिम छोर के व्यक्ति तक विकास की बयार पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि शासन ने आदिवासी संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव ने पूरे विश्व में अभिनव पहचान बनाई है। उन्होंने कार्यक्रम में जिला प्रशासन की टीम को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी, गोधन न्याय योजना, हाट बाजार क्लिनिक, मनरेगा और राजस्व मामलों में सकारात्मक प्रगति के लिए शुभकामनाएं दी। राज्योत्सव समारोह में जिला पंचायत उपाध्यक्ष  वेदांती तिवारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर, पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, पूर्व जनपद अध्यक्ष अनिल जायसवाल, सोनहत जनपद अध्यक्ष लल्ली सिंह, महामंत्री शैलेंद्र सिंह, पूर्व नपा अध्यक्ष अशोक जायसवाल, कृष्णा राजवाड़े, मुख्तार अहमद, विकास श्रीवास्तव, ओंकार पांडेय, राकेश जायसवाल, विनोद शर्मा, अविनाश पाठक, सुरेंद्र तिवारी, पार्षद साधना जायसवाल, संगीता राजवाड़े, रवि राजवाड़े, रकीबा बेगम सहित एवं जनपद पंचायतों तथा नगरपालिका के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह ने जिले की संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने जिले में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओ के बेहतर क्रियान्वयन और प्रगति की जानकारी दी। सीईओ जिला पंचायत श्रीमति नम्रता जैन ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनता के प्रति आभार व्यक्त किया।
गुलाब कमरो ने खरीदी साड़ी-गुलाब कमरो ने लगे स्टोल का अवलोकन करते समय महिलाओं से कोरिया में निर्मित C मार्ट की बनारसी साड़ी 1500 कीमत की खरीद कर 2000₹ का भुगतान कर समूह की महिलाओं का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने खरीदी साड़ी को जनपद अध्यक्ष सोनहत लल्ली सिंह को भेंट कर दी।
शासकीय विभागों द्वारा लगाए गए योजनाओं के लाइव मॉडल’-
राज्योत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शासकीय योजनाओं पर बने लाइव मॉडल ने लोगों का ध्यान खींचा। राम वन गमन पर्यटन पथ, कार्यक्रम स्थल के मध्य में उद्यानिकी विभाग द्वारा ड्रिप इरिगेशन मॉडल, महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क, देवगुडी एवं आदिवासी पोशाक आभूषण, सुपोषण वाटिका, जल जीवन मिशन सिस्टम जैसे मॉडल विभागों द्वारा प्रस्तुत किए गए जिनके जरिए लोगों ने योजनाओं की विस्तार से कार्यप्रणाली को समझा। मुख्य अतिथि श्री कमरो ने भी इन मॉडल का अवलोकन किया और जिला प्रशासन के इस अभिनव प्रयास की सराहना की।
स्कूली बच्चों के सुंदर नृत्य से भाव विभोर हुए कमरो ने दिए 3-3 हजार-
स्कूली बच्चों के नृत्य के साथ धान खरीदी तिहार की छटा राज्योत्सव में देखने को मिली। बच्चों के सुंदर नृत्य पर मुख्य अतिथि श्री कमरो सहित कलेक्टर, स्थानीय जनप्रतिनिधि और मौजूद सभी दर्शक भाव विभोर हो उठे। गुलाब कमरो ने नृत्य प्रस्तुत कर रहे बच्चों को 3-3 हजार रुपए देने की घोषणा की। राज्योत्सव में प्रसिद्ध राजस्थानी नृत्य कालबेलिया की प्रस्तुति भी देखने को मिली। इसके साथ ही आओ दोस्तो तुमको बताए गीत पर डांस कर बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
राज्योत्सव में मुख्य अतिथि श्री कमरो ने द्वारा हितग्राही मूलक सामग्रियों का वितरण-
राज्योत्सव में मुख्य अतिथि श्री कमरो ने शंकर एवं जय मां गौरी महिला स्वयं सहायता समूह, कटकोना, भावना महिला स्वसहायता समूह सुंदरपुर, और राखी समूह को प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया। इसी तरह कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मछली पालन, समाज कल्याण, राजस्व एवं महिला बाल विकास के हितग्राहियों को सहायता राशि तथा आवश्यक उपकरण प्रदाय किए गए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close