
हिन्दू मजदूर सभा की बैठक में कम और गलत वेतन भुगतान, हास्पीटल और अनुकंपा नियुक्ति, ग्रुप ग्रेच्युटी, पदोन्नति अन्डरग्राउन्ड एलाउंस कटौती पर हुई चर्चा..
हिन्द मजदूर सभा झगराखाण्ड यूनियन आफिस में एक बड़ी संख्या में उपस्थित हो कर नये साल में झगड़ाखाण्ड उप क्षेत्र में स्थापित श्रमिक समस्याओं के निदान पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में सर्वप्रथम शहीद स्मारक के समक्ष दिवंगत शहीद साथियों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में समस्याओं को साझा करने, मांग पत्र को अंतिम रुप देने, सप्ताह में कम से कम एक दिन सभी पदाधिकारियों की उपक्षेत्रीय प्रबंधन से सामूहिक चर्चा कम और गलत वेतन भुगतान हास्पीटल और अनुकंपा नियुक्ति ग्रुप ग्रेच्युटी पदोन्नति अन्डरग्राउन्ड एलाउंस कटौती आदि के साथ सिविल विभाग संबंधित समस्याओं आदि बिषयों पर चर्चा की गई। 15 जनवरी को मांग पत्र जमा करने के लिये समस्याओं के संकलन हेतु 13 जनवरी का दिन नियत किया गया। बैठक में विद्यासागर, अभिषेक शर्मा, संदीप गुप्ता, सुजीत गांगुली (नयन दादा) रामभजन यादव, मनोज चतुर्वेदी, अख़्तर जावेद के साथ क्षेत्रिय समिति के अध्यक्ष सुनील पांडेय जी ने अपनी जानकारी समस्या और निदान हेतु अपनी बातें रखीं।
उन्होंने सभी साथी 13 जनवरी तक अपनी तथा अपने साथियों की समस्याओं को साझा की। जिन्हें मांग पत्र बनाने हेतु नोट किया गया है। 13 जनवरी तक समस्याओं को संकलन का कार्य सभी साथी करें।