
आदिवासी महिलाओं से शादी कर गैर जाति के पुरुषों द्वारा जमीन खरीदने के मामलों की होगी जांच-कमिश्नर डॉ. संजय अलंग
अनूप बड़ेरिया
कोरिया / सरगुजा संभागायुक्त डॉ संजय कुमार अलंग ने संभाग के जिलों में गैर आदिवासी पुरुष द्वारा आदिवासी महिलाओं से शादी कर उनके नाम पर जमीन खरीदने के मामले को गंभीरता से लिया है। कमिश्नर डॉ अलंग ने इस मामले की विस्तृत जांच कर नियमानुसार कार्यवाही किए जाने हेतु उपायुक्त राजस्व श्री नीलम टोप्पो को निर्देशित किया है। कमिश्नर के निर्देश पर उपायुक्त राजस्व द्वारा ऐसे मामलों की सतत मॉनिटरिंग करने तथा साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कार्यवाही की समीक्षा करते हुए मासिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने संबंधी परिपत्र जिला कलेक्टरों को जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि संभाग के जिलों में गैर आदिवासी पुरुष द्वारा आदिवासी महिलाओं से शादी कर उनके नाम पर जमीन खरीदने संबंधी खबर मीडिया में भी प्रकाशित हुआ था। संभागायुक्त ने उक्त खबर का भी संज्ञान लेकर मामले की जांच एव निगरानी के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं।