
आप के छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा का रायगढ़ आना और कार्यकर्ता संवाद करना संगठन के लिहाज से महत्वपूर्ण ….2 फरवरी यानि कल शहर में होगा आम आदमी पार्टी की वृहद कार्यक्रम ….लोक सभा अध्यक्ष और विधान सभा अध्यक्ष ने कही ये बात …..पढ़े पूरी खबर
आप प्रदेश प्रभारी संजीव झा संगठन विस्तार और उसकी समीक्षा के लिए आज से रायगढ़ दौरे पर – सिरिल धृतलहरे, लोकसभा अध्यक्ष, आप रायगढ़
*प्रदेश प्रभारी कार्यकर्ता संवाद से कार्यक्रम की शुरुवात करेंगे – भरत दुबे, जिला अध्यक्ष, आप रायगढ़*
*प्रदेश प्रभारी महोदय आज 2 फरवरी को रायगढ़ में प्रेस को संबोधित करेंगे*
रायगढ़। आप छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी और बुराड़ी के विधायक संजीव झा अपने 9 दिवसीय उत्तर छत्तीसगढ़ प्रवास के अंतर्गत 02 फरवरी को रायगढ़ पहुचेंगे। रायगढ़ क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं से विस्तृत संवाद के बाद नए कार्यकर्ताओं की पार्टी में ज्वाइनिंग करवाकर पदाधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा करेंगे।
आप रायगढ़ लोकसभा अध्यक्ष सिरिल धृतलहरे ने बताया कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ की मिशन 2023 की तैयारी अब मजबूती से चल रही है। इसी के अंतर्गत छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा का 9 दिवसीय उत्तर छत्तीसगढ़ प्रवास का कार्यक्रम है, जिसके दूसरे चरण में नॉर्थजोन में भव्य रैली, कार्यकर्ता सम्मेलन, न्यू जॉइनिंग व प्रेस वार्ता करेंगे।
रूट मैप, स्वागत पॉइंट –
▪️11 बजे सर्किट हॉउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगा
▪️12 बजे सर्किट हॉउस से रैली प्रारंभ होगी
▪️फिर चाँदनी चौक से होते हुए गद्दी चौक – हंडी चौक – सत्तीगुड़ी चौक – स्टेशन चौक तक
▪️स्टेशन चौक में स्वागत होगा
▪️स्टेशन चौक से रैली आगे सुभाष चौक – गौरीशंकर मंदिर रोड से – गैलेक्सी मॉल तक
▪️फिर गैलेक्सी मॉल से गोपी टॉकीज रोड से होते हुए आमंत्रण चौक और वहाँ से नगर निगम ऑडिटोरियम कलेक्टेड के पास समापन
▪️मुख्य अतिथि द्वारा ऑडिटोरियम में नए मनोनित जिलाध्यक्षों एवम सचिवों को नियुक्ति पत्र प्रदाय किया जाएगा
▪️विधानसभावार अन्य पार्टियों, संगठनों एवम जनप्रतिनिधियों का प्रवेश कार्यक्रम
▪️ऑडिटोरियम में कार्यकर्ता संवाद सम्पन्न होगा
▪️संवाद पश्चात जिला कार्यकारिणी से मुलाकात सहित पार्टी के आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा
▪️सांय 4 से 6 बजे तक अंचल के समाजसेवक, प्रतिष्ठित एवम गणमान्य नागरिकों से मुलाकात पश्चात आगामी कार्यक्रम के तहत शक्ति प्रस्थान करेंगे
आम आदमी पार्टी रायगढ़ ने शहरवासियों से अपील किया कि ईमानदार राजनीति के लिए इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले।