
VIDEO::ब्रेकिंग::कोरिया-रामगढ़ और सोनहत के बीच जंगलों में लगी आग..कई किमी का क्षेत्र चपेट में…
कोरिया जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र रामगढ़ और सोनहत के बीच रेवला और तुर्रीपानी क्षेत्र में कई किलोमीटर का दायरे में जंगल मे आग लगी हुई है। ग्रामीणों के मुताबिक अनुमान है कि अज्ञात कारणों रात में ही सूखे पत्तों में आग लगी होगी, गर्मी की वजह से आग ने धीरे-धीरे लगभग 4-5 किलोमीटर से अधिक के दायरे को चपेट में ले लिया है और अभी भी आग लगी हुई है। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने इसकी सूचना जंगल विभाग के कर्मचारियों को दे दी है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा था। यदि आग पर शीघ्र काबू नही पाया गया तो वनों में काफी हानि हो सकती है।
देखें वीडियो:-