रंजीत सिंह होंगे राज्यमंत्री गुलाब कमरो के जिला मीडिया प्रतिनिधि…वरिष्ठ पत्रकार हैं रंजीत..
कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने अधिकृत रूप से रंजीत सिंह को अपना जिला प्रतिनिधि (मीडिया) नियुक्त किया। गुलाब कमरो ने जिला कलेक्टर को इस आशय का पत्र भी लिखा हैं। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त जिला प्रतिनिधि से आशा है कि शासन व विधायक के मंशानुरूप कार्य करते हुए अपने दायित्यों का बखूबी निर्वहन करेंगे। वहीं रंजीत सिंह ने की राज्यमंत्री ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है वह उस।पर खरा उतरने का प्रयास करेगे।