
कोरिया में वेंटिलेटर की मांग::विस अध्यक्ष डॉ.महंत व हेल्थ मिनिस्टर सिंहदेव से युवा कांग्रेस नेता सोमनाथ ने की मांग..
चिरमिरी । चिरिमिरी के युवा नेता सोमनाथ दत्ता ने छतीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव को ट्वीट कर कोरिया जिले के हॉस्पिटलों में वेंटिलेटर लगाने की मांग की है।
उपरोक्त संदर्भ में चर्चा करते हुए युवा नेता सोमनाथ दत्ता ने कहा कि पिछले एक माह से कोरिया जिले में लगातार कोरोना के मामले आ रहे है तथा पिछले कुछ समय से इसका प्रसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में भी बड़ी तेजी से हो रहा है । जिसके कारण जल्द ही गम्भीर मरीजो को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ सकती है । जबकि वर्तमान में कोरिया जिले में एक भी वेंटिलेटर नही है जिसके कारण ऐसी स्थिति आने पर यहां के गम्भीर मरीजो को काफी दिक्कत हो सकती है ।
श्री दत्ता ने विधासभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव से कोरिया जिले में जल्द वेंटिलेटर की व्यवस्था करने की मांग की है ।