कोरिया 4 युवा क्रिकेटरों का चयन अंडर-19 में…पेंड्रा में दिखाएंगे अपने खेल का जौहर..राज्यमंत्री कमरों ने दी शुभकामनाएं… संसाधनों की नही आने दी जाएगी कमी…
राज्य स्तरीय शालेय क्रिकेट स्पर्धा में जौहर दिखाएंगे कोरिया के चार खिलाड़ी
जिला क्रिकेट संघ कोरिया के प्रवक्ता आशीष अग्रवाल (रिंकू) ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ अंडर-19 में कोरिया जिले से अहमद रजा, आदित्य कुमार राय, मनजीत सिंह एवं सूरज बस्तिया चार खिलाड़ियों का चयन होने पर समूचा जिला गौरवान्वित है।
बता दें कि यह टूर्नामेंट 7 से 10 नवंबर तक पेण्ड्रा में चलेगा जिसमें केवल 12 टीमों को ही जगह मिली है। प्रवक्ता ने कहा कि कोरिया जिले के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे जिले से चार होनहार खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर-19 में हुआ है।
सविप्रा उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) गुलाब कमरो ने जिले के चारों होनहार खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए स्पर्धा में उम्दा प्रदर्शन कर समूचे कोरिया जिले एवं अपने परिवार का नाम
रोशन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस उन्हें
अवसर की तलाश है। राज्यमंत्री ने कहा कि वे दिन गए जब खिलाड़ी संसाधनों की कमी से जूझते थे। प्रदेश की भूपेश सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने उन्हें हर जरूरी संसाधन मुहैया कराने संकल्पित है, ताकि खिलाड़ी न केवल राज्य बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान कायम कर सकें।
इधर राज्य स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता में कोरिया जिले से चार खिलाड़ियों का चयन होने पर जिला क्रिकेट संघ कोरिया के अध्यक्ष संजय पोद्दार, सचिव नरेंद्रजीत सिंह, रिंकू, विजेंद्र मौर्य, अमित चावड़ा, गौरव जायसवाल, शारदा मरावी, फैज सिद्दीकी, प्रवक्ता आशीष अग्रवाल (रिंकू), रमणीक सिंह रैना, किशन केंवट, आशीष सिंह, राजेश सिन्हा, मोना वर्मा, राजू यादव एवं जिला क्रिकेट संघ कोरिया के सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।