सीएम भूपेश बघेल 9 को चिरमिरी में…दोनों विधायको गुलाब व डॉ. विनय ने प्राशसनिक अधिकारियों के साथ लिया व्यवस्था का जायजा…
अनूप बड़ेरिया
छ.ग. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगामी 9 नवम्बर को चिरमिरी आगमन को लेकर राज्यमंत्री गुलाब कमरो, मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल सहित प्रशासन व निगम अमला ने लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम का निरीक्षण कर कार्यक्रम की रूपरेखा का जायजा लिया।
राज्यमंत्री गुलाब कमरो व विधायक डॉ. विनय ने लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में हेलीपैड के लिए चिन्हांकित स्थलों का अवलोकन करते हुए संबधित समस्त अधिकारियों को सभी व्यवस्था सुचारू बनाने आवश्यक निर्देश दिए।
आगामी 9 नवम्बर को प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल चिरमिरी की पावन धरा पर शिरकत करने आ रहे है, जहां वे जिले एवं क्षेत्रवासियों को करोड़ो रुपए के कई विकास कार्यों की सौगात देंगे। इस दौरान एसडीएम खेस, निगम आयुक्त सुमन राज सहित जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, एसईसीएल के अधिकारी एवं पुलिस विभाग के लोग उपस्थित रहे।