
एनएसयूआई के “मोदी टीका दो” अभियान के तहत तीसरे चरण में राकेश पाण्डेय और आरिफ हुसैन ने सांसद गोमती साय के घर के बाहर दिया धरना दिया।*
रायगढ़-/-छत्तीसगढ़ एन एस यु आई केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य को पर्याप्त मात्रा में कोरोना वैक्सीन नही दिए जाने व सौतेला व्यवहार करने के खिलाफ 5 मई से 3 दिवशीय विरोध का अभियान चलाया था जिसमे अंतिम दिन स्थानीय बीजेपी की जनप्रतिनिधि य सांसद के खिलाफ धरना देना था कि वो अपने नेता मोदी जी को होश में लाये और उनको बोले की राजनीति छोड़कर राजधर्म निभाये जिसके तहत एन एस यू आई प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पाण्डेय जिला एनएसयूआई कार्यकारी जिला अध्यक्ष आरिफ़ हुसैन ने रायगढ़ सांसद गोमती साय के रायगढ़ स्थित स्थानीय निवास के बाहर आज 7 मई को धरना दिया व मांग किया की छत्तीसगढ़ कि जनता को कोरोना से मुक्त करवाने हेतु केंद्र सरकार से राज्य सरकार को उचित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने का आग्रह करें। ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ में 1.34 करोड़ लोग 18 से 45 वर्ष के है राज्य सरकार ने 50 लाख वेक्सीन का आर्डर केंद्र के मोदी सरकार से किया था लेकिन राज्य सरकार को केंद्र द्वारा मात्र 1.5 लाख वैक्सीन उपलब्ध कराएं गए ऐसे में तीसरे दौर का टीकाकरण कैसे संभव हो सकेगा राकेश पाण्डेय ने कहा कि मोदी जी सिर्फ भाषण व ताली और थाली बजवाने में लगे रहते है व विपक्ष् में बैठे बीजेपी के नेता इस मामले में चुप्पी क्यों साधे हुए है जबकि राज्य के बीजेपी के 9 सांसद 14 विधायक व बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह केंद्र के मोदी सरकार से राज्य को उचित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने का मांग करें ताकि राज्य को उचित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हो सके।