
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से युवा भाजपा नेता यशवंत नायक का प्रभावी जनसंपर्क …. गांव गली मोहल्ले खेत खलिहान पहुंच रहे …. कोई दे रहा आशीर्वाद तो किसी से मांग रहे जीत के लिए …. पढ़े पूरी खबर
बरमकेला।
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से पूर्व भाजपा नेता परमानंद नायक (लाला गौटिया के नाम से प्रसिद्ध) अंचल के जाने माने भाजपा नेता के भतीजा यशवंत नायक को क्षेत्र में अपार जन समर्थन मिल रहा है। युवा भाजपा नेता जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से बतौर डीडीसी के लिए चुनाव मैदान में उतर गए हैं। उन्हें बैलगाड़ी छाप प्राप्त हुआ है उन्हे अंचल में सक्रिय युवा भाजपा नेता के रूप पहचाना जाता है। पूर्व में क्षेत्र में उनके चाचा लाला गौटिया जबरदस्त राजनीत प्रभाव रहा है इसका भी उन्हें अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।

युवा नेता यशवंत नायक अंचल में लंबे समय से चुनावी मैदान में उतरने भूमिका बना रहे थे, समीकरण बैठने पर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से गाड़ी चाप से मैदान में हैं। लगातार सघन जनसंपर्क कर माहौल को अपने पक्ष में जबरदस्त तरीके से प्रभावी प्रभाव डालने में कामयाब होते दिख रहे हैं।
जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 2 बरमकेला से यशवंत नायक जबरदस्त तरीके से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुवात करते हुए धूवाधार चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 के गांव गांव गली गली खेत खलिहान हर जगह पहुंच कर वे अपने पक्ष में जनमत बनाने में जुटे हैं। इसका उन्हे वंचित परिणाम भी दिखाई दे रहा है।
गांव – गली मोहल्ले, घर -घर, खेत खलिहान हर जगह पहुंचकर ग्रामीणों प्रबुद्ध नागरिकों मजदूर मेहनतकश, किसान हर तक अपनी पहुंच बना रहे हैं। युवाओं के बीच उनकी अच्छी खासी लोकप्रियता देखने को मिल रही है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक दो में कहीं कोई जीत का आशीर्वाद दे रहा है तो किसी से जीत का आशीर्वाद मांगते नजर आ रहे है।
