कारगिल विजय की 25 वीं वर्षगाठ पर सेना का क्विज प्रतियोगिता बैटल ऑफ़ माइंड्स …..हर स्कूल से 2 -2 और एक शिक्षक का होना है पंजीयन ….पढ़े पूरी खबर
रायगढ़। भारतीय सेना दिल्ली छावनी स्थित मानेकशा सेंटर द्वारा कारगिल युद्ध की 25 वीं विजय वर्षगाठ मौके पर स्कूली छात्रों के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमे देश भर के सभी जिले के स्कूलों से इसके लिए पंजीयन कराना होगा। पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित है।
कारगिल विजय की 25 वी वर्षगांठ पर भारतीयसेना ने क्विज प्रतियोगिता बैटल ऑफ माइंड्स का आयोजन करने जा रही है। इसके लिए प्रत्येक स्कूल से 2 बालक 2 बालिका और एक शिक्षक का पंजीयन होना है और इसमें कक्षा 5 वी कक्षा 10 वीं तक के बच्चे शामिल हो सकते हैं। जिनकी उम्र 10 से 16 साल तक के छात्र शामिल हो सकते हैं। इस प्रतियोगिता में 360 लेपटॉप सहित 4 करोड़ के इनाम रखे गए हैं।
भूमि बंधु सामाजिक अध्ययन प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान अंबिकापुर की संचालिका सविता रथ ने बताया की संस्था द्वारा सभी स्कूल प्रबंधन से छात्रों को इस क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लेने प्रोत्साहित करने की अपील की गई है। सविता रथ ने बताया की संस्था को इस क्विज प्रतियोगिता में स्कूलों की अधिक से अधिक भागीदारी हो छत्तीसगढ में इस कार्य में अपना सहयोग कर रहा है। ऑन लाइन पंजीयन https://teachindiathinker.com पर कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु 9871136850 पर संपर्क किया जा सकता है।