♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

रुके हुए पुराने सिरे से ही आगे बढ़ेगी रेत उत्खनन नीलामी प्रक्रिया-महेश बाबू संयुक्त संचालक खनिज नए टेंडर प्रक्रिया की बात को किया खारिज व राजनीतिक दबाव को बताया निराधार न्यूज़-११ के डायरेक्टर संजय अग्रवाल को माइनिंग ज्वाइंट सेक्रेटरी ने फोन कर दी जानकारी…

फाइल फोटो
अनूप बड़ेरिया
कोरिया की हरचौका व कोटाडोल की बहुचर्चित रेत खदान की नीलामी प्रक्रिया मंगलवार को कलेक्टर सभाकक्ष में अंतिम समय मे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी थी। इन दोनों रेत खदानों के उत्खनन के लिए कुल 280 आवेदन आए थे, जिसमे 2 रिजेक्ट भी हुए थे। नीलामी की प्रक्रिया अचानक स्थगित होने के संबंध में उपस्थित अधिकारी कोई स्पष्ट कारण नहीं बता सके जिसके बाद बोली कर्ताओं के बीच यह चर्चा होने लगी थी राजधानी रायपुर से राजनीतिक दबाव  या कोई सेटिंग की वजह से यह बोली स्थगित की गई है।
लेकिन इस संबंध में खनिज विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर महेश बाबू ने News-11 के डायरेक्टर संजय अग्रवाल को फोन लगा कर यह जानकारी दी कि नियमों के संबंध में कुछ संशोधन की वजह से मात्र कुछ दिनों के लिए रेत उत्खनन नीलामी प्रक्रिया के टेंडर को स्थगित किया गया है। चार-पांच दिन के अंदर ही प्रक्रिया जहां से बंद हुई है, वहीं से शुरू कर नीलामी प्रक्रिया की जाएगी। 
महेश बाबू ने बताया कि नए सिरे से टेंडर किए जाने की बात पूरी तरह निराधार है। उन्होंने इस प्रक्रिया के स्थगित होने के पीछे किसी राजनीतिक दबाव या सेटिंग की संभावना को एक सिरे से खारिज कर दिया।
जिसके बाद इस नीलामी प्रक्रिया में भाग लिए लोगों के बीच  इस बात की राहत है, कि जल्द ही नीलामी प्रक्रिया संपन्न होगी ।उल्लेखनीय है कि इस प्रक्रिया में लोगों के लाखों रुपए लगे हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close