भूमि अधिग्रहण कार्यवाही में विलंब से चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाईन परियोजना में लगा प्रश्नचिन्ह.. रेल्वे बोर्ड के पूर्व सदस्य विजय प्रकाश पटेल ने पीएम मोदी को पत्र लिख लगाई गुहार..
अनूप बड़ेरिया
रेलवे डिवीजन बिलासपुर के पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य वरिष्ठ व अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख पिछले वर्ष के रेल एवं छत्तीसगढ़ के बजट में साझा वित्तीय मंजूरी प्राप्त नागपुर हॉल्ट-चिरमिरी न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण परियोजना का कार्य स्वयं
हस्तक्षेप कर अविलंब प्रारंभ करने की गुहार लगाई है।
इस सम्बंध में विजय प्रकाश पटेल ने कहा कि इस बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना का विधिवत्
शिलान्यास केन्द्रीय रेलमंत्री एवं तत्कालीन छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा हरदी बाजार (कोरबा) एवं रेल परिसर
चिरमिरी के सार्वजनिक समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा विगत् 24 सितम्बर 2018 को किया गया था। किंतु इसके बाद संबंधितों के मुँह फेर लेने से व भूमि अधिग्रहण कार्य प्रारंभ न होने की वजह से अब यह परियोजना अधर में लटकती दिख रही है। जिससे लोगों में भारी असंतोष है। इसका परिणाम बीते चुनाव में भाजपा देख चुकी है।
पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य पटेल ने उपरोक्त रेल विस्तारीकरण परियोजना की दिशा में जमीनी स्तर पर भूमि अधिग्रहण निविदा इत्यादि कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ किए जाने की मांग की है। ताकि निर्धारित और घोषित अवधि के भीतर दोनों संभाग के लाखों नागरिक एवं कोयलांचलवासी इस बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना से लाभान्वित हो सकें।