
रायगढ़ के सभी बाईपास सड़कों पर हो रही है ट्रक वालों से अवैध वसूली, कोतरा रोड थाने में दी गई सूचना।क्या है पूरा मामला? पढ़े पूरी खबर
रायगढ़-/-शहर के सभी बाईपास सड़कों में कुछ युवकों द्वारा ट्रकों को रोक रोक कर अवैध वसूली की जा रही है और पैसे नहीं देने पर उन्हें डराया धमकाया भी जा रहा है।
कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों की टोली द्वारा यह कार्य किया जा रहा है ट्रक वालों को बकायदा बीच सड़क में रोककर ट्रक यूनियन के नाम से रसीद काटा जा रहा है और जो भी ट्रक वाला रसीद नहीं कटवा रहा है उसके बकायदा धमकी भी दी जा रही है जो कि सरासर गलत है इस पर जिला प्रशासन को संज्ञान लेकर तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए। इससे पहले भी इन असामाजिक तत्वों द्वारा इस प्रकार का कृत्य को अंजाम दिया जा रहा था पर कुछ दिनों से बंद होने के बाद पुणे यह कार्य फिर शुरू हो गया है और बड़े जोड़-तोड़ से छत्तीसगढ़ी नहीं वरन अलग राज्य के गाड़ियों को भी बीच रोड पर रोक कर अवैध वसूली की जा रही है अब देखते हैं जिला प्रशासन इस पर लगाम लगा पाती है कि नहीं।