♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों पर अपमानजक टिप्पड़ी से बिफरी भाजपा तृणमूल कांग्रेस की नेता सुजाता मंडल खान के विरुद्ध महामहिम राष्ट्रपति से की शिकायत

रायगढ-पश्चिम बंगाल के अनुसूचित जाति समुदाय के खिलाफ किए गए अमर्यादित टिप्पड़ी से पूरे देश के अनुसूचित समुदायों में गुस्सा है।पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की नेता सुजाता मंडल खान के द्वारा यह टिप्पड़ी की गई है।इसी के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री बिलिस गुप्ता ने राष्ट्रपति के पास कलेक्टर के माध्यम से शिकायत करी है।शिकायत में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में आल इंडिया तृणमूल काँग्रेस की नेता श्रीमती सुजाता मंडल खान ने अनुसूचित जाति समुदायों के लोगो को लेकर अत्यंत अपमानजनक टिप्पड़ी करते हुवे कहा है कि”भिखारी स्वभाव से होते है या आभाव से”पश्चिम बंगाल में sc स्वभाव से भिखारी है।ममता दीदी के इतना करने के बाद भी बी जे पी के पास पहुच गए।पश्चिम बंगाल के अनुसूचित जाति के लोगों को भिखारी कहकर अपमानित करने वाला तृणमूल कांग्रेस की नेता का यह बयान घोर आपत्तिजनक है।यह निंदनीय बयान पश्चिम बंगाल के सभी अनुसूचित जाति समुदायों को इरादतन अपमानित करने वाला है।हमारे देश के संविधान में देश के सभी नागरिकों के सामाजिक एवं आर्थिक न्याय,अवसरों में समानता,व्यक्ति की गरिमा और सम्मान की रक्षा की भावना अंतर्निहित है।संविधान के अनुच्छेद -46 के अनुसार”राज्य समाज के कमज़ोर वर्गों में शैक्षणिक एवं आर्थिक हितों विशेषतः अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों का विशेष ध्यान रखेगा और उन्हें सामाजिक अन्याय एवं सभी प्रकार के शोषण से संरक्षित रखेगा”।
हमारा संविधान ये संरक्षण देता है कि किसी को अपमानित नही किया जा सके,तृणमूल कांग्रेस के नेता का यह बयान आई पी सी की कई प्रावधानों का भी उलंघन है। ऐसा बयान बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा रखे गए लोकतंत्र व गणराज्य के परिकल्पना के खिलाफ है।अपने आवेदन में भाजपा ने तृणमूल की नेता के खिलाफ विधिसंवत उचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।वर्तमान में जीले में लाकडाउन लगा हुआ है ऐसे में शासन के नियमो के मानते हुवे जिला भाजपा द्वारा अपने जिला मंत्री बिलिस गुप्ता के द्वारा यह आवेदन दिलवाया।बिलिस गुप्ता ने सोशल डिस्टेंसीन का पालन करते हुवे चक्रधरनगर मंडल के उपाध्यक्ष एवन मेहर के साथ आवेदन दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close