
पटना मेडीकल स्टॉफ का गैरजिम्मेदाराना रवैया…मोबाइल में फ़ोटो खींचे रेफर लेटर को नही माना अधिकृत..भर्ती नही किया प्रसूता को…
कोरिया जिले के पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल स्टॉफ का गैरजिम्मेदाराना रवैया का मामला सामने आया है। तेंदुआ निवासी गोविंद पटेल ने बताया कि उसकी पत्नी सुनीति पटेल को आज दोपहर प्रसव पीड़ा होने पर उप स्वास्थ्य केंद्र तेंदुआ में भर्ती कराया गया। जहां उसका सुरक्षित प्रसव कराया गया। इसी दौरान उसकी पत्नी का BP लो हो गया। जिस पर वहां तैनात ANM श्रीमती मंजू ठाकुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना के लिए रेफर कर दिया। हड़बड़ी में रेफर कागज की फोटोकॉपी न होने पर मोबाइल में फ़ोटो खींच रेफर कागज को सेव कर लिया गया। गोविंद के मुताबिक जब वह अपनी पत्नी को लेकर पटना हॉस्पिटल ले कर आया तो वहां उपस्थित स्टॉफ ने मोबाइल के रेफर लेटर को अधिकृत मानने से मरीज को भर्ती करने से मना कर दिया।

जिसके बाद गोविंद अपनी पत्नी सुनीति को उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल ले आया। जहां उसे भर्ती किया गया। अभी उसकी हालत बेहतर है। अब सवाल यह है की यदि गोविंद का आरोप सही है और कहीं सुनीति की स्थिति ज्यादा चिंताजनक होती और भगवान न करे कुछ हो जाता तो जवाबदेही किसकी होती…? गोविंद ने पटना के मेडिकल स्टॉफ पर कार्यवाही की मांग की है।