झुमका डैम में वोटिंग और कैफेटेरिया का हुआ शुभारंभ… पर्यटन के विस्तार के लिए पैसों की नहीं आने दी जाएगी कमी-गुलाब कमरो… बोर्डिंग स्कूल के पास वाटर फॉल के लिए फौरन स्वीकृत कर दिए राज्यमंत्री ने 50 लाख… जिले के कलेक्टर और विधायक अंबिका सिंहदेव की इस पहल की तारीफ…
झुमका डैम में वोटिंग और कैफेटेरिया का हुआ शुभारंभ… पर्यटन के विस्तार के लिए पैसों की नहीं आने दी जाएगी कमी-गुलाब कमरो… बोर्डिंग स्कूल के पास वाटर फॉल के लिए फौरन स्वीकृत कर दिए राज्यमंत्री ने 50 लाख… जिले के कलेक्टर और विधायक अंबिका सिंहदेव की इस पहल की तारीफ…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के झुमका बांध में अब पर्यटकों के लिए वोटिंग और कैफेटेरिया का आज से शुभारंभ हो गया है। अब लोगों को यहां शहरों की तर्ज पर मैकेनाइज्ड स्पीड वोट और कैफेटेरिया का आनंद मिलेगा । वोटिंग में पर्यटकों को झुमका डैम से ऑक्सीजोन तक घुमाया जाएगा।

वोटिंग और कैफिटेरिया का उद्घाटन करते हुए झुमका डैम से भरतपुर सोनहत के विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री गुलाब कमरों ने कहा कि निसंदेह वोटिंग की सुविधा होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा झुमका बांध में बोटिंग की सुविधा तत्कालीन कलेक्टर रितु सेन के समय आरंभ हुई थी। अब इसे और विस्तृत रूप देना है ताकि स्थानीय के अलावा बाहर के भी पर्यटक आ सके। उन्होंने इस प्रांगण के आसपास और सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए साथ ही वोटिंग तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग को दुरुस्त करने का भी आश्वासन दिया युवाओं की मांग पर गुलाब कमरों ने फौरन ही ₹49.99 लाख स्वीकृत करते हुए वाटरफॉल बनाए जाने की घोषणा भी कर दी।

राज्य मंत्री गुलाब कमरों ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार में पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने और उन्हें विकसित करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है उन्होंने इसके लिए जिले के कलेक्टर डोमन सिंह जी स्थानीय विधायक श्रीमती अंबिका सिंह देव को धन्यवाद भी दिया है। उन्होंने कहा कि आज के भौतिकवादी युग में जहां लोग काम से अधिकतर से परेशान हैं उनके लिए तनाव को कम करने एवं स्वस्थ मनोरंजन के दृष्टिकोण से यह वोटिंग क्लब सुकून के पल देने में सहायक होगा।
इसके बाद लाइफ जैकेट पहनकर राज्य मंत्री गुलाब कमरों ने अपने साथियों के साथ झुमका बांध में काफी देर तक वोटिंग का आनंद लिया।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती मरकाम, उपाध्यक्ष सरोजनी कमरो, नपाध्यक्ष अशोक जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, वेदांती तिवारी , प्रदीप तिवारी , विधायक निधि सहायक भूपेंद्र सिंह , एसडीएम ए एस पैकरा, तहसीलदार रिचा सिंह, उप संचालक पशु डॉ आरएस बघेल, सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो, पूर्व नपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे ,विधायक प्रतिनिधि अंकुर सिंह, ब्लाक कांग्रेस ग्रामीण मनेन्द्रगढ़ राजेश साहू, राकेश जायसवाल, विधायक पीए सग़ीर खान, अशोक सिंह, राज्यमंत्री प्रतिनिधि रंजीत सिंह, प्रशांत सिंह गोलू, सुनील शर्मा, अक्षय सोनी, प्रवेश द्विवेदी, आकर्षित मिश्रा सहित अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।