कलेक्टर पहुंचे बाल गृह…बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन…अपने बीच कलेक्टर को पा कर खुश हुए बच्चे…कलेक्टर ने पेश की नजीर..
कलेक्टर पहुंचे बाल गृह…बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन…अपने बीच कलेक्टर को पा कर खुश हुए बच्चे…कलेक्टर ने पेश की नजीर..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के संवेदनशील कलेक्टर डोमन सिंह अपनी अनुकरणीय पहल और हटकर कार्य करने के लिए जाने जाते हैं। शायद यही वजह है कि गुरुवार को कलेक्टर ने अपने जन्मदिन पर कलेक्ट्रेट ऑफिस में केक काटने की बजाए महिला एवं बाल विकास विभाग के एसएसव्हीपी बाल गृह जाकर बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मनाया। कलेक्टर को अपने बीच पाकर बाल गृह के बच्चे जहां खुश हुए वही कलेक्टर ने भी अपने बाल्यकाल एवं अनुभवों के संस्मरण बच्चों के बीच बांटे। कलेक्टर ने बच्चों को एक मिठाई और अन्य खाद्य सामग्री का वितरण भी किया। इस दौरान समाज कल्याण के श्याम सुंदर रैदास, बाल संरक्षण अधिकारी आशीष गुप्ता एवं बाल गृह के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।